
युवा इंडिया ने मकर संक्रांति महापर्व पर बच्चों में भंडारे का किया आयोजन
लोकायुक्त न्यूज़
गोरखपुर। युवा यूटिल वेलफेयर एसोसिएशन (युवा इंडिया) ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर लाल डिग्गी पार्क के निकट मोती जेल डोम बस्ती में संचालित “अक्षर मुहिम” निःशुल्क पाठशाला के बच्चों के बीच भंडारे का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 350 से अधिक बच्चों और बुजुर्गों को खिचड़ी, तिल-लाई लड्डू और अन्य खाद्य पदार्थ वितरित किए गए।
संस्था के अध्यक्ष रत्नेश तिवारी ने इस अवसर पर बच्चों को मकर संक्रांति के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “खिचड़ी पर्व सामाजिक एकता और सहयोग का प्रतीक है। इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता और समरसता बढ़ती है।”
कार्यक्रम में नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर निशा किन्नर ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराते हुए युवाओं की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा, “युवाओं का इस तरह के सामाजिक कार्यों में जुड़ाव हमारी सनातन संस्कृति को नई दिशा प्रदान करता है।”
इस आयोजन में सुशील प्रसन्ना, विजय कुमार श्रीवास्तव, महंत शिवराम दास, विकास श्रीवास्तव, नरेंद्र मिश्रा, जया तिवारी, डॉ. अशोक कुमार चंद्रा, निखिल दुबे, यशी श्रीवास्तव, अभिषेक गौर, निशा सिंह, खुशबू कश्यप, नवकिरण ओझा, नीतीश सिंह, नैना कश्यप, नितिन कश्यप, युवराज मगहिया, अभिषेक सिंह, अश्वनी मौर्य, रिमझिम अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, और सावन कुमार सहित कई प्रमुख सदस्य और स्थानीय लोग शामिल हुए।
युवा इंडिया द्वारा किए गए इस प्रयास ने न केवल बच्चों और बुजुर्गों को प्रसन्नता दी, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी दिया।