
950 कैप्सूल नशीली दवा के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक भी जब्त
धर्मेंद्र कुमार गुप्ता/लोकायुक्त न्यूज
ठूठीबारी, महराजगंज। थाना क्षेत्र की पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। ठूठीबारी थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान संदिग्ध युवक को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुईं। गिरफ्तार युवक की पहचान बबलू कुमार मद्धेशिया, पुत्र बालगोविंद मद्धेशिया, निवासी ग्राम निपनिया, थाना ठूठीबारी के रूप में हुई है। उसके पास से कुल 950 कैप्सूल नशीली दवाएं जब्त की गईं। साथ ही, उसके कब्जे से एक होंडा साइन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल वह नशीली दवाओं की तस्करी के लिए कर रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन कैप्सूलों की तस्करी की योजना बनाई जा रही थी, जिसे समय रहते पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ठूठीबारी थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी नशे के कारोबार की सूचना मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज को इस बुराई से मुक्त किया जा सके।