
चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कटी,डॉक्टरों को लगाने पड़े 20-25 टाँके
लोकायुक्त न्यूज़
हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के हरोड़ा मोड़ पर चाइनीज मांझे की वजह से एक दर्दनाक हादसा हुआ है। प्राइवेट ब्लड लैब में सैंपल कलेक्शन का काम करने वाले रिज़वान नामक युवक की गर्दन मांझे से कट गई।
जानकारी के अनुसार, रिज़वान अपने काम से लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। चाइनीज मांझे के कारण उसकी गर्दन पर गहरी चोट आई, जिसके चलते डॉक्टरों को 20 से 25 टांके लगाने पड़े। उसे गंभीर हालत में हापुड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है, लेकिन वह अभी बोलने की स्थिति में नहीं है।
प्रशासन पर उठे सवाल :
इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के बावजूद इसका उपयोग लगातार हो रहा है। यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि लोगों की जान के लिए भी खतरा बन चुका है।
रोक लगाने की माँग :
स्थानीय लोग प्रशासन से इस खतरनाक मांझे पर सख्ती से रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। सवाल यह है कि आखिर कब तक लोग इस तरह की घटनाओं का शिकार होते रहेंगे, और प्रशासन कब ठोस कदम उठाएगा?