
गोविंद पट्टी में सर्पदंश से महिला की मौत
इलाज के दौरान दम तोड़ा, गाँव में छाया मातम
कुशीनगर। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गोविंद पट्टी गाँव में सोमवार की देर शाम सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गाँव की निवासी सवारी देवी (पत्नी नथुनी पाण्डेय) घर में ड्रम से चावल निकाल रही थीं, तभी अचानक एक विषैले साँप ने उन्हें डस लिया। परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहाँ उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने सर्प मित्रों को बुलाया। सर्प मित्रों ने घर व आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की लेकिन साँप का पता नहीं चल सका। घटना से पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्राम प्रधान नूरुल होदा अंसारी ने मौके पर पहुँचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।