
कुशीनगर में जहरीले सांप के डसने से महिला की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप,अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा
कुशीनगर के जिला अस्पताल में अफरा-तफरी, पुलिस ने मौके पर पहुंच संभाला मोर्चा
लोकायुक न्यूज
कुशीनगर। कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के महारानी गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां जहरीले सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान 26 वर्षीय पिंकी देवी पत्नी अजय कुमार सिंह के रूप में हुई है। बुधवार की शाम घर में काम करते समय पिंकी को जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन तुरंत उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां इलाज को लेकर लापरवाही का आरोप लगा है।
परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने सांप के काटने के स्पष्ट लक्षण न होने की बात कहकर एंटी वेनम इंजेक्शन देने से इनकार कर दिया। इसी दौरान महिला की हालत बिगड़ती गई और उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन एम्बुलेंस का इंतजार करते रह गए, और इसी बीच अस्पताल में ही पिंकी देवी ने दम तोड़ दिया।
मौत की खबर से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। स्वास्थ्यकर्मियों पर बदसलूकी और मारपीट की कोशिश की गई। स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद गुरुवार को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद अस्पताल की कार्यशैली और आपातकालीन सेवाओं को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।