
प्रसव के दौरान लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में प्रसव के दौरान एक महिला की हालत बिगड़ने से मौत हो गई। मामला चौधरपुर और गजरौला के निजी अस्पतालों से जुड़ा है। परिजनों का आरोप है कि निजी अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही के कारण महिला की जान गई।
घटना के अनुसार, प्रसव पीड़ा के दौरान महिला को चौधरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर उसे रात करीब 8 बजे गजरौला के एक और निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला ने दम तोड़ दिया।
महिला के परिजन शव लेकर अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया।
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी परिजनों ने किसी कार्रवाई की मांग नहीं की और शव को घर ले गए। यह मामला गजरौला के निजी अस्पताल की कार्यशैली और जिम्मेदारी पर सवाल खड़ा करता है।
बाइट : आरिफ खान (मृतक का पति) ने कहा, “डॉक्टरों की लापरवाही से मेरी पत्नी की जान गई। हम न्याय चाहते हैं।”