Welcome to Lokayukt News   Click to listen highlighted text! Welcome to Lokayukt News
Latest Story
blankखरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यासblankअनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश?blankपडरौना उपकेंद्र से कल पांच घंटे रहेगी बिजली आपूर्ति बाधितblankकुशीनगर में 26 सितंबर को लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेलाblank950 कैप्सूल नशीली दवा के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक भी जब्तblankकल सुबह 9 बजे से 3 बजे तक दुदही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति रहेगी बन्दblankबेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए गोडरिया फीडर पर छटाई अभियान शुरूblankप्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासाblankराष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 140251 वादों का हुआ निस्तारणblankसपा नेता जावेद इकबाल ने लगाई चौपाल, किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा
रैली में खाली रहीं कुर्सियाँ तो खड़गे ने जिलाध्यक्ष को हटाया, बिहार के बक्सर में हुई थी कॉन्ग्रेस अध्यक्ष की बेइज्जती कॉन्ग्रेस पार्टी ने बिहार के बक्सर में अपने जिलाध्यक्ष को हटा दिया है। कारण – पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली में भीड़ नहीं जुटी और वो खाली कुर्सियों के सामने भाषण देते रहे। जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय पर अब गाज गिर गई है। पार्टी का कहना है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ ठीक से समन्वय नहीं बिठाया, इसीलिए खड़गे की रैली फ्लॉप हुई। उनपर कार्यक्रम को लेकर लापरवाही बरतने और ठीक से काम न करने का भी आरोप लगाया गया है। खड़गे की रैली में लोगों के न पहुँचने के कारण पार्टी में असंतोष था। वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल रंग की कुर्सियाँ खली पड़ी थीं और इधर मल्लिकार्जुन खड़गे ‘नेशनल हेराल्ड’ भ्रष्टाचार के मामले में फँसीं सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी का बचाव करते रहे। शनिवार (19 अप्रैल, 2025) को हुई इस रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे राज्य की सत्ताधारी पार्टियों जदयू और भाजपा और तो ख़ूब बरसे, लेकिन उन्हें सुनने के लिए लोग ही नहीं आए। उन्होंने कहा कि राहुल-प्रियंका डरने वालों में से नहीं हैं। साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर कुर्सी के लिए पाला बदलने का आरोप लगाया। बता दें कि कॉन्ग्रेस भी 2 बार नीतीश सरकार का हिस्सा रह चुकी है। पार्टी द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, दलसागर खेल मैदान में आयोजित मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली में तैयारियों की घोर कमी रही, साथ ही समन्वय का भी अभाव रहा। इसमें लिखा है कि जिला कॉन्ग्रेस कमिटी ने अपने दायित्वों का ठीक से निर्वहन नहीं किया। कार्यालय सचिव उमेश प्रसाद सिंह के हस्ताक्षर के साथ ये पत्र जारी हुआ है, जिसकी प्रतियाँ पार्टी के संगठन महासचिव KC वेणुगोपाल और राज्य में पार्टी के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु को भी भेजी गई है। हाल ही में कॉन्ग्रेस ने सभी जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की थी। मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि आगे और कई लोगों पर कोताही बरतने के कारण कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की समाप्ति के बाद ख़ुद अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पाया कि अगर जिलाध्यक्ष ठीक से काम करते तो ये और अच्छा हो सकता था। राजेश राठौड़ ने बताया कि उनके ही कहने पर जिलाध्यक्ष को प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम द्वारा निलंबित किया गया है। देखें वीडियो: बिहार के बक्सर में खड़गे की रैली के बाद जिलाध्यक्ष पर गिरी गाज, कांग्रेस के मनोज पांडेय पर हुआ बड़ा एक्शन… #RajeshRathore #Congress #Bihar #BiharNews #बिहार_न्यूज़ #बिहार #LiveCities pic.twitter.com/Ht0Yd3AbtA— Live Cities (@Live_Cities) April 21, 2025 कॉन्ग्रेस के बड़े नेता मंच पर फोटो खिंचवाने में व्यस्त रहे थे। हालाँकि, एक सत्य ये भी है कि मल्लिकार्जुन खड़गे देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष होने के बावजूद बिहार में क्राउड पुलर नहीं हैं। शायद ही उन्हें अधिकतर लोग जानते हों, या जो जानते हों वो उन्हें सुनने के लिए दिलचस्पी रखें। दूसरा एक बड़ा कारण ये रहा कि बिहार में कॉन्ग्रेस पार्टी का कैडर मृतप्राय है। कन्हैया कुमार की यात्रा के जरिए इसे जीवित करने की कोशिश की गई जो विफल रही। राहुल गाँधी भी बेगूसराय में इस यात्रा में शामिल होने के लिए पहुँचे थे।   Click to listen highlighted text! रैली में खाली रहीं कुर्सियाँ तो खड़गे ने जिलाध्यक्ष को हटाया, बिहार के बक्सर में हुई थी कॉन्ग्रेस अध्यक्ष की बेइज्जती कॉन्ग्रेस पार्टी ने बिहार के बक्सर में अपने जिलाध्यक्ष को हटा दिया है। कारण – पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली में भीड़ नहीं जुटी और वो खाली कुर्सियों के सामने भाषण देते रहे। जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय पर अब गाज गिर गई है। पार्टी का कहना है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ ठीक से समन्वय नहीं बिठाया, इसीलिए खड़गे की रैली फ्लॉप हुई। उनपर कार्यक्रम को लेकर लापरवाही बरतने और ठीक से काम न करने का भी आरोप लगाया गया है। खड़गे की रैली में लोगों के न पहुँचने के कारण पार्टी में असंतोष था। वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल रंग की कुर्सियाँ खली पड़ी थीं और इधर मल्लिकार्जुन खड़गे ‘नेशनल हेराल्ड’ भ्रष्टाचार के मामले में फँसीं सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी का बचाव करते रहे। शनिवार (19 अप्रैल, 2025) को हुई इस रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे राज्य की सत्ताधारी पार्टियों जदयू और भाजपा और तो ख़ूब बरसे, लेकिन उन्हें सुनने के लिए लोग ही नहीं आए। उन्होंने कहा कि राहुल-प्रियंका डरने वालों में से नहीं हैं। साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर कुर्सी के लिए पाला बदलने का आरोप लगाया। बता दें कि कॉन्ग्रेस भी 2 बार नीतीश सरकार का हिस्सा रह चुकी है। पार्टी द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, दलसागर खेल मैदान में आयोजित मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली में तैयारियों की घोर कमी रही, साथ ही समन्वय का भी अभाव रहा। इसमें लिखा है कि जिला कॉन्ग्रेस कमिटी ने अपने दायित्वों का ठीक से निर्वहन नहीं किया। कार्यालय सचिव उमेश प्रसाद सिंह के हस्ताक्षर के साथ ये पत्र जारी हुआ है, जिसकी प्रतियाँ पार्टी के संगठन महासचिव KC वेणुगोपाल और राज्य में पार्टी के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु को भी भेजी गई है। हाल ही में कॉन्ग्रेस ने सभी जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की थी। मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि आगे और कई लोगों पर कोताही बरतने के कारण कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की समाप्ति के बाद ख़ुद अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पाया कि अगर जिलाध्यक्ष ठीक से काम करते तो ये और अच्छा हो सकता था। राजेश राठौड़ ने बताया कि उनके ही कहने पर जिलाध्यक्ष को प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम द्वारा निलंबित किया गया है। देखें वीडियो: बिहार के बक्सर में खड़गे की रैली के बाद जिलाध्यक्ष पर गिरी गाज, कांग्रेस के मनोज पांडेय पर हुआ बड़ा एक्शन… #RajeshRathore #Congress #Bihar #BiharNews #बिहार_न्यूज़ #बिहार #LiveCities pic.twitter.com/Ht0Yd3AbtA— Live Cities (@Live_Cities) April 21, 2025 कॉन्ग्रेस के बड़े नेता मंच पर फोटो खिंचवाने में व्यस्त रहे थे। हालाँकि, एक सत्य ये भी है कि मल्लिकार्जुन खड़गे देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष होने के बावजूद बिहार में क्राउड पुलर नहीं हैं। शायद ही उन्हें अधिकतर लोग जानते हों, या जो जानते हों वो उन्हें सुनने के लिए दिलचस्पी रखें। दूसरा एक बड़ा कारण ये रहा कि बिहार में कॉन्ग्रेस पार्टी का कैडर मृतप्राय है। कन्हैया कुमार की यात्रा के जरिए इसे जीवित करने की कोशिश की गई जो विफल रही। राहुल गाँधी भी बेगूसराय में इस यात्रा में शामिल होने के लिए पहुँचे थे।

रैली में खाली रहीं कुर्सियाँ तो खड़गे ने जिलाध्यक्ष को हटाया, बिहार के बक्सर में हुई थी कॉन्ग्रेस अध्यक्ष की बेइज्जती

कॉन्ग्रेस पार्टी ने बिहार के बक्सर में अपने जिलाध्यक्ष को हटा दिया है। कारण – पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली में भीड़ नहीं जुटी और वो खाली कुर्सियों के सामने भाषण देते रहे। जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय पर अब गाज गिर गई है। पार्टी का कहना है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ ठीक से समन्वय नहीं बिठाया, इसीलिए खड़गे की रैली फ्लॉप हुई। उनपर कार्यक्रम को लेकर लापरवाही बरतने और ठीक से काम न करने का भी आरोप लगाया गया है। खड़गे की रैली में लोगों के न पहुँचने के कारण पार्टी में असंतोष था।

वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल रंग की कुर्सियाँ खली पड़ी थीं और इधर मल्लिकार्जुन खड़गे ‘नेशनल हेराल्ड’ भ्रष्टाचार के मामले में फँसीं सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी का बचाव करते रहे। शनिवार (19 अप्रैल, 2025) को हुई इस रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे राज्य की सत्ताधारी पार्टियों जदयू और भाजपा और तो ख़ूब बरसे, लेकिन उन्हें सुनने के लिए लोग ही नहीं आए। उन्होंने कहा कि राहुल-प्रियंका डरने वालों में से नहीं हैं। साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर कुर्सी के लिए पाला बदलने का आरोप लगाया। बता दें कि कॉन्ग्रेस भी 2 बार नीतीश सरकार का हिस्सा रह चुकी है।

पार्टी द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, दलसागर खेल मैदान में आयोजित मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली में तैयारियों की घोर कमी रही, साथ ही समन्वय का भी अभाव रहा। इसमें लिखा है कि जिला कॉन्ग्रेस कमिटी ने अपने दायित्वों का ठीक से निर्वहन नहीं किया। कार्यालय सचिव उमेश प्रसाद सिंह के हस्ताक्षर के साथ ये पत्र जारी हुआ है, जिसकी प्रतियाँ पार्टी के संगठन महासचिव KC वेणुगोपाल और राज्य में पार्टी के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु को भी भेजी गई है। हाल ही में कॉन्ग्रेस ने सभी जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की थी।

मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि आगे और कई लोगों पर कोताही बरतने के कारण कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की समाप्ति के बाद ख़ुद अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पाया कि अगर जिलाध्यक्ष ठीक से काम करते तो ये और अच्छा हो सकता था। राजेश राठौड़ ने बताया कि उनके ही कहने पर जिलाध्यक्ष को प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम द्वारा निलंबित किया गया है।

देखें वीडियो: बिहार के बक्सर में खड़गे की रैली के बाद जिलाध्यक्ष पर गिरी गाज, कांग्रेस के मनोज पांडेय पर हुआ बड़ा एक्शन… #RajeshRathore #Congress #Bihar #BiharNews #बिहार_न्यूज़ #बिहार #LiveCities pic.twitter.com/Ht0Yd3AbtA— Live Cities (@Live_Cities) April 21, 2025

कॉन्ग्रेस के बड़े नेता मंच पर फोटो खिंचवाने में व्यस्त रहे थे। हालाँकि, एक सत्य ये भी है कि मल्लिकार्जुन खड़गे देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष होने के बावजूद बिहार में क्राउड पुलर नहीं हैं। शायद ही उन्हें अधिकतर लोग जानते हों, या जो जानते हों वो उन्हें सुनने के लिए दिलचस्पी रखें। दूसरा एक बड़ा कारण ये रहा कि बिहार में कॉन्ग्रेस पार्टी का कैडर मृतप्राय है। कन्हैया कुमार की यात्रा के जरिए इसे जीवित करने की कोशिश की गई जो विफल रही। राहुल गाँधी भी बेगूसराय में इस यात्रा में शामिल होने के लिए पहुँचे थे।

  • Related Posts

    खरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

    खरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास लोकायुक्त न्यूज कसया, कुशीनगर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कसया नगर पालिका परिषद…

    अनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश?

    अनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश? पहले अभियुक्त बनाया, फिर आरोप को दिया झूठा करार, अब कोर्ट मे सच बोलने की कही बात लोकायुक्त न्यूज…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!
    Click to listen highlighted text!