
यूरिया किल्लत:डगरुपुर में भीड़ देख भागे सचिव,नहीं बंटी गई यूरिया खाद,किसान परेशान
धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता/लोकायुक्त न्यूज
ठूठीबारी (महराजगंज)। नौतनवां तहसील क्षेत्र के डगरुपुर स्थित साधन सहकारी समिति पर मंगलवार को यूरिया खाद लेने पहुंचे किसानों की भारी भीड़ को देख सचिव मौके पर पहुंचे ही नहीं। खाद न मिलने से नाराज किसानों में आक्रोश फैल गया और वे देर शाम तक खाद मिलने की आस में समिति पर जमे रहे। सुबह जैसे ही खाद वितरण की जानकारी गांवों में फैली, दूर-दूर से किसान समिति पर जुटने लगे। भीड़ इतनी अधिक थी कि हंगामे की आशंका को देखते हुए सचिव डर के मारे समिति तक पहुंचे ही नहीं और रास्ते से ही लौट गए। किसानों का आरोप है कि सचिव की मनमानी और गैर-जिम्मेदार रवैये के चलते खाद वितरण प्रभावित हो रहा है।
किसानों में सुनील गुप्ता, उमेश मौर्या, दिलीप मद्धेशिया, दुधनाथ मौर्य, रामदीन मौर्य, गंगा सागर यादव, हफीज, शोभा प्रसाद, गोविन्द भारती, भूअर यादव आदि ने बताया कि वे दो दिनों से भूखे-प्यासे खाद के लिए लाइन में खड़े हो रहे हैं, लेकिन समिति पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। समिति अध्यक्ष रविन्द्र कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि समिति पर लगभग 800 बोरी यूरिया खाद उपलब्ध है।
खाद वितरण के दौरान किसी अनहोनी से बचाव के लिए बरगदवां थाना से पुलिस बल भी तैनात किया गया था। लेकिन सचिव के मौके पर न आने से पुलिस को भी लौटना पड़ा। उक्त संबंध में एडीओ कोआपरेटिव धर्मेंद्र निषाद ने बताया कि सचिव को किसानों की भारी भीड़ देख हंगामे की आशंका हुई, इसलिए खाद वितरण नहीं हो सका। अब बुधवार की सुबह पुलिस बल की मौजूदगी में खाद वितरण कराया जाएगा।