
UP पुलिस ने एक नई पहल के तहत “बियॉन्ड द बैज” नामक पॉडकास्ट की शुरुआत की
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक नई पहल के तहत “बियॉन्ड द बैज” नामक पॉडकास्ट की शुरुआत की है। इस पॉडकास्ट का उद्देश्य पुलिस की कार्यप्रणाली, चुनौतियों और अनुभवों को जनता के साथ साझा करना है। इस पॉडकास्ट के जरिए पुलिस और जनता के बीच संवाद को मजबूत बनाने की कोशिश की जाएगी।
इस पहल की शुरुआत डीजीपी प्रशांत कुमार के मार्गदर्शन में हुई। पहला एपिसोड 31 दिसंबर 2024 को रिटायर हुए आईपीएस अधिकारी एस. एन. साबत के साथ शूट किया गया। उनका इंटरव्यू आईपीएस अधिकारी और लखनऊ की डीसीपी (सेंट्रल) रवीना त्यागी ने लिया।
“बियॉन्ड द बैज” के माध्यम से पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी से जुड़े अनुभव, चुनौतियां, और समाधान साझा करेंगे। यह पहल पुलिस और जनता के बीच पारदर्शिता और समझ को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।