UP Police के दारोगा पर घर में घुसकर महिला के साथ अभद्रता और गाली-गलौच करने का आरोप
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के थाना बरनाहल क्षेत्र के ग्राम निवहरा की घटना है, जहां एक दारोगा पर घर में घुसकर महिला के साथ अभद्रता और गाली-गलौज करने का आरोप लगा है। इस मामले का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें दारोगा द्वारा पीड़िता से बदसलूकी की बात सामने आई है।
मामला पड़ोसी के साथ हुए विवाद का बताया जा रहा है, जिसमें पीड़िता ने पड़ोसी के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी। हालांकि, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेने के बजाय उसे ही गालियां दीं और पीड़िता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पीड़िता ने इस मामले में एसपी से शिकायत की है। एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब देखना यह है कि इस घटना में पुलिस के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं और पीड़िता को न्याय मिल पाता है या नहीं।