लोकायुक्त न्यूज़
उत्तरप्रदेश के जनपद कौशाम्बी में थाना संदीपनघाट पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने असली सोना-चांदी के सिक्के और टिकिया दिखाकर नकली आभूषण देकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन ठगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, ये ठग मैहर, विंध्याचल और कुंभ प्रयागराज जैसे धार्मिक स्थलों पर लोगों को ठगते थे। आरोपी कानपुर और मध्य प्रदेश के निवासी हैं। इनके पास से 2 किलोग्राम धातु, पीली धातु की टिकिया, वर्ष 1905 का सफेद धातु का सिक्का, फर्जी आधार कार्ड और 24 हजार रुपये बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया।