निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर: जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र के पिपरा कनक गांव में सोमवार दोपहर एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान श्रमिक मिट्टी की खुदाई कर रहे थे, जब अचानक दीवार भर भराकर गिर पड़ी।
घटना में परसौनी निवासी सुरेंद्र चौहान (25) और बिहार बुजुर्ग टोला कटहरी बाग निवासी बृजलाल चौहान (60) दीवार के नीचे दब गए। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। तत्पश्चात, ठेकेदार और ग्रामीणों की मदद से दोनों श्रमिकों को फाजिलनगर सीएचसी ले जाया गया।
चिकित्सकों ने स्थिति बताई गंभीर
सीएचसी फाजिलनगर में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका ईलाज जारी है।
निर्माणाधीन मकान के स्वामी घर से बाहर
घटना के संबंध में जानकारी मिली कि मकान का निर्माण गांव के ही एक ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा था। मकान के स्वामी अभिनंदन लाल परिवार के साथ घर से बाहर रहते हैं। मकान का दो मंजिला निर्माण पूरा हो चुका है।
सेफ्टी मानकों की अनदेखी बनी हादसे की वजह
मकान निर्माण के दौरान सेफ्टी टैंक की दीवार पहले ही तैयार कर ली गई थी। घटना के दिन श्रमिकों से सेफ्टी टैंक के लिए मिट्टी की खुदाई कराई जा रही थी। खुदाई के दौरान दीवार गिरने से यह हादसा हुआ।