
तालाब में नहाने गए दो किशोरों की डूबकर हुई मौत
चकचिंतामणि गांव में हुई घटना, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के चकचिंतामणि गांव में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब तालाब में नहाने गए दो किशोर गहरे पानी में डूब गए,दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चकचिंतामणि गांव निवासी चार किशोर दोपहर करीब तीन बजे गांव के बगल स्थित बड़े तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान 15 वर्षीय अंकुश यादव पुत्र हरेंद्र यादव एवं 14 वर्षीय अभय यादव पुत्र विनोद यादव, निवासी कुरमौल थाना कोतवाली पड़रौना गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे,साथ गए दो अन्य किशोर घबराकर वहां से भाग गए और गांव पहुंचकर किसी को कुछ नहीं बताया। कुछ देर बाद जब गांव वालों को बच्चों के डूबने की आशंका हुई तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तालाब में खोजबीन शुरू की। लेकिन कई घंटे की मशक्कत के बाद दोनों किशोरों के शव बाहर निकला। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों माताएं बार-बार बेहोश होती रही।