
कुशीनगर में दो शिक्षक आपस में भिंडे, कोतवाली में हुआ समझौता, दोनों निलंबित
बीआरसी मोतीचक में स्थित कंपोजिट विद्यालय का मामला
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। मोतीचक बीआरसी परिसर में स्थित कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को दो शिक्षकों में मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस दोनों शिक्षकों सहित छः लोगों को हाटा कोतवाली में ले आई जहां खंड शिक्षाधिकारी मोतीचक दोनों के बीच देर शाम समझौता करा दिया था लेकिन इसकी जानकारी बेसिक शिक्षाधिकारी राम जियावन मौर्य को हुई तो दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया।
मोतीचक बीआरसी में स्थित कंपोजिट विद्यालय में सभी शिक्षक प्रधानाध्यापक के कार्यालय में शिक्षा गुणवत्ता एवं पठन पाठन आदि बिंदुओं पर चर्चा कर रहे थे कि इसी दौरान शिक्षकों की अनुपस्थिति आनलाइन अपलोड की चर्चा चल रही थी। इसी बीच प्रधानाध्यापक शम्भू कुशवाहा व सहायक अध्यापक श्रीधर पांडेय के बीच कहा सुनी के बाद मारपीट हो गई, पास में मौजूद अन्य शिक्षकों द्वारा किसी तरह बीच बचाव किया गया।
इसकी जानकारी होते ही खंड शिक्षाधिकारी मोतीचक मुकेश नारायण मिश्रा व हाटा बीईओ भी मौके पर पहुंच गये लेकिन दोपहर बाद शम्भू कुशवाहा के गांव से पांच युवक लाठी डंडा लेकर स्कूल परिसर में पहुंच कर श्रीधर पांडेय के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया। इस कृत्य को देख अन्य शिक्षकों ने आक्रोशित होकर सभी को दौड़ा लिया जिसमें चार को पकड़ कर एक कमरे में बंद रते हुए 112 सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी को हाटा कोतवाली ले आई जहां बीईओ एवं ब्लाक के अन्य शिक्षकों की सलाह पर शिक्षकों ने आपसी समझौता करा दिया।
इस संबंध हाटा कोतवाल रामाश्रय चौहान ने बताया कि उक्त मामला थाने में आया था जहां शिक्षको ने कारवाई के लिए आपसी समझौता कर लिया है। उधर इसकी जानकारी होते बेसिक शिक्षाधिकारी राम जियावन मौर्य ने दोनों शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया। शिक्षकों के इस कृत्य का चहुओर चर्चा हो रहा है।