
लोकायुक्त न्यूज
मुरादाबाद। जिले के मैनाठेर थानाक्षेत्र में बृहस्पतिवार की देर पुलिस और हो तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों ही तस्कर घायल हो गए। उनका इलाज जिला अस्पताल मुरादाबाद में चल रहा है। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर विधिक कार्रवाई कर रही है।
बृहस्पतिवार को देर रात थानाक्षेत्र की पुलिस को सूचना मिली कि दो गौतस्कर बाइक से तस्करी की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। मिली सूचना के आधार पर पुलिस और एसओजी टीम ने बाइक पर जा रहे तस्करों की घेराबंदी कर उनको रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्करों ने पुलिस टीम पर अवैध तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनो दोनों तस्कर घायल हो गए। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
घायल आरोपियों की पहचान अकरम निवासी कुंदरकी थानाक्षेत्र व राहत उर्फ बिल्ला निवासी गांव सईद नंगली जिला मुरादाबाद के रूप में हुई। तलाशी के दौरान तस्करों के कब्जे से दो अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस, एक बाइक, पशु काटने का हथियार और लकड़ी का ठिया बरामद हुआ।गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पूर्व में गोकशी, गौतस्करी के दस से अधिक केस दर्ज है।
एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर घेराबंदी कर दो गौतस्करों को पुलिस और एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर आवश्यक विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।