
अर्टिगा और ट्रॉली ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में दो की मौत, पांच घायल
लोकायुक्त न्यूज़
महराजगंज। गुरुवार की शाम गोरखपुर-महराजगंज मुख्य मार्ग पर बसहियां खुर्द में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में एक अर्टिगा कार और ट्रॉली ट्रैक्टर की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान:
- अलीम (55 वर्ष, पुत्र सुकुरुल्लाह खान), निवासी तूरा बाजार, पिपराइच।
- गोबरी (50 वर्ष, पुत्र बगेदु), निवासी तूरा बाजार, भगवानपुर।
दुर्घटना का विवरण:
अर्टिगा कार (नंबर यूपी 53 ईएम 1376) कैथवलिया से शिकारपुर के पास पड़री बाजार की ओर जा रही थी। कार में सवार लोग एक बारात में शामिल होने जा रहे थे। बसहियां खुर्द के पास ट्रॉली ट्रैक्टर से हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद:
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। फंसे हुए घायलों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा। गंभीर रूप से घायल अलीम को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
घायलों की स्थिति:
पांच अन्य घायल, जिनमें अंकित (18), अभिजीत (14), गोबरी कन्नौजिया (50) शामिल हैं, का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
पुलिस कार्रवाई:
पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है।