
व्यापारी से 20 लाख की रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने वाले दो बाल अपचारी पुलिस की गिरफ्त में
लोकायुक्त न्यूज़
बुलंदशहर। व्यापारी संजय कुमार अग्रवाल निवासी ग्राम व थाना अहमदगढ़ ने पुलिस को सूचना दी कि 16 मई की रात अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें और उनके पुत्र को मोबाइल पर कॉल और व्हाट्सएप पर ऑडियो क्लिप भेजकर 20 लाख रुपये की मांग की। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
शिकायत के आधार पर थाना अहमदगढ़ में मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद स्वाट टीम और अहमदगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 17 मई को घटना में शामिल दो बाल अपचारियों को पकड़ा।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही के तहत बाल संप्रेक्षण गृह भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एसपी देहात तेजवीर सिंह की प्रतिक्रिया :
“इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है। किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”