
कुशीनगर में दो बाइक आपस में टकराई,चार युवक घायल,तीन की हालत नाज़ुक,एक की फूटी आंख
लोकयुक्त न्यूज
तमकुहीराज,कुशीनगर। सेवरही थाना क्षेत्र के तमकुहीराज-सेवरही मार्ग स्थित इमिलिया गांव के पास शुक्रवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक युवक की आंख फूट गई, जबकि तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे दो बाइकें तेज रफ्तार में आमने-सामने से टकरा गईं।
एक बाइक तमकुहीराज की ओर से सेवरही जा रही थी जबकि दूसरी सेवरही की ओर से आ रही थी। तेज रफ्तार और अनियंत्रण के कारण इमिलिया गांव के पास दोनों बाइकें जोरदार टक्कर के साथ भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों सवार सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में बनरहा पूरबपट्टी निवासी रोहित कुमार का सिर फट गया,जबकि उनके साथी कृष्णा का ओठ फट गया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार बभनौली कोठी निवासी साहब हुसैन का सिर और चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया। उनके साथी फूलना की एक आंख फूट गई और सिर व चेहरे से खून बहता रहा। तीनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को तत्काल सीएचसी तमकुहीराज पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार रोहित, साहब हुसैन और फूलना की हालत बेहद नाजुक है। तीनों के मुंह, नाक और कान से लगातार खून बह रहा था। उनकी स्थिति देख परिजन बदहवास हो उठे।