
कुशीनगर में 11 लाख की अवैध शराब के सामग्री के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,380 लीटर स्प्रिट, व 50 लीटर नकली शराब बरामद
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जनपद के विशुनपुरा पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश किया है। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के जंगल लुअठहा घघवा पुल के पास से एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में अवैध स्प्रिट, अपमिश्रित शराब, यूरिया, नौशादर और उपकरण बरामद किए गए। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त सामग्री और वाहन की अनुमानित कीमत करीब 11 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना विशुनपुरा की टीम ने यह सफलता हासिल की। टीम ने पिकअप वाहन संख्या UP 57 AT 6915 की तलाशी के दौरान 380 लीटर अवैध स्प्रिट, 50 लीटर अपमिश्रित शराब, 8 किलो यूरिया और 2 किलो नौशादर बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संजय रौनियार पुत्र दीपनारायण रौनियार और नत्थु यादव पुत्र चंचल यादव, दोनों निवासी गोविंदपट्टी थाना विशुनपुरा के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जिसमें महेंद्र यादव नामक व्यक्ति बाहर से स्प्रिट मंगवाकर उसे दूसरी कंपनियों के रैपर में भेजता है। इस स्प्रिट को यूरिया और नौशादर मिलाकर जहरीली शराब तैयार की जाती है, जिसे उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचा जाता है। गिरफ्तारी के आधार पर थाना विशुनपुरा में मुकदमा संख्या 218/2025 अंतर्गत धारा 274/318(4)/346 बीएनएस, 60/72 आबकारी अधिनियम व 64 कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में दो अन्य अभियुक्तों की पहचान भी हो चुकी है, जिनकी जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
अभियुक्त नत्थु यादव का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें मारपीट, गुंडा एक्ट, आबकारी अधिनियम और धोखाधड़ी से संबंधित कई गंभीर मामले शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विनय प्रताप सिंह, बृजेश सिंह, अश्विनी कुमार राय, दिग्विजय सिंह, हेड कांस्टेबल संतोष चौरसिया, कांस्टेबल विपिन द्विवेदी, महेंद्र यादव और सूर्यप्रताप सिंह मौजूद रहे।