
गोंडा-फैजाबाद रोड पर LPG से भरी ट्रक पलटी,लगी आग
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सद्भावना पुलिस चौकी के पास फैजाबाद रोड पर एक ट्रक पलटने के बाद उसमें आग लग गई। ट्रक में एलपीजी सिलेंडर लदे हुए थे, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती थी। बताया जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से ट्रक विद्युत पोल से टकरा गया और पलट गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सुरक्षा के तहत फैजाबाद रोड को दोनों दिशाओं से बंद कर दिया। आग बुझाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। फायर ब्रिगेड और पुलिस की सक्रियता की वजह से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आती है। राहत की बात यह है कि कोई बड़ा नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं है।