
शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह का हुआ आयोजन,
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने देश के नाम दिया संदेश
लोकायुक्त न्यूज़
नोएडा के सेक्टर 29 स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने पुष्पांजलि चक्र अर्पित कर शहीदों को सलामी दी।
समारोह में तीनों सेनाओं के फ्लैग रैंक अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर के 42 शहीदों के परिवारों, और विभिन्न संस्थानों के प्रमुखों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अरुण विहार और जलवायु विहार के संस्थानों के अधिकारी, स्कूलों के प्रधानाचार्य,छात्र,और आम नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस मौके पर एपीएस क्वायर ग्रुप ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर समारोह को भावुक और प्रेरणादायक बनाया। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपने संदेश में कहा कि सेना का नेशन बिल्डिंग में हमेशा से अहम योगदान रहा है और भविष्य में भी रहेगा।
यह आयोजन भारत-अमेरिका के बीच हुए हालिया समझौतों के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण था, जिनसे भारतीय सेना को नई तकनीकी और सामरिक ताकत मिलेगी।