
कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई ऑटो, तीन श्रद्धालुओं की मौत, पांच घायल
कुशीनगर: जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मथौली नगर किसान इंटरमीडिएट कॉलेज के पास श्रद्धालुओं से भरी एक ऑटो खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, ऑटो सवार सभी लोग कुशीनगर के हाटा क्षेत्र के रहने वाले थे। वे बुधवार को ट्रेन से बिहार के वाल्मीकि नगर स्थित मदनपुर देवी मंदिर गए थे, जहां पूजा-अर्चना करने के बाद गुरुवार सुबह 4 बजे ट्रेन से कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से ऑटो बुक कर घर लौट रहे थे।
रास्ते में मथौली स्थित किसान इंटर कॉलेज के पास ऑटो चालक को झपकी आ गई, जिससे वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और ऑटो सीधे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
तीन की मौत, पांच घायल
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे में मंसा चौहान (40), कांता (65) और अवधेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ऑटो चालक गगन, कलावती देवी, रामभवन प्रजापति, दिवाकर चौहान और मुल्ला देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले मथौली सीएचसी ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
ट्रक ड्राईवर गाड़ी सहित फरार, जांच में जुटी पुलिस
उक्त सम्बन्ध में थाना प्रभारी कप्तानगंज धनबीर सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाशी की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। कठोर कारवाई की जाएगी।