
फाजिलनगर में जाम बना जनता का जंजाल, घंटों जाम में फंसे लोग बेहाल
प्रदीप कुमार/लोकायुक्त न्यूज
फाजिलनगर, कुशीनगर। नगर पंचायत फाजिलनगर में जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। सड़क निर्माण कार्य के चलते मार्ग का एक हिस्सा बंद होने से रोजाना भारी जाम लग रहा है, जिससे स्थानीय लोग ही नहीं, दूर-दराज से आने वाले राहगीर भी परेशान हैं। गौरतलब है कि बिना वैकल्पिक मार्ग बनाए सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया है, जिससे आमजन को भीषण गर्मी में घंटों जाम में फंसे रहना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि जाम की वजह से एंबुलेंस, स्कूली वाहन और जरूरी सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं।
शंकर पटखौली निवासी राजू वर्मा ने बताया कि वे फाजिलनगर में कुछ खरीदारी करने आए थे, लेकिन एक घंटे तक जाम में फंसे रहे। ऐसे में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि जाम की वजह से ग्राहक भी कम आ रहे हैं, जिससे उनके कारोबार पर असर पड़ रहा है। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए और यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए।