
कुशीनगर में प्रेम विवाह के तीन साल बाद संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप
ससुराल पक्ष का एक सदस्य हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग गांव के टोला मंझरिया में गुरुवार सुबह एक नवविवाहिता का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान 24 वर्षीय मिंटू देवी के रूप में हुई है, जिसने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था। मृतका के मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने एक ससुराली रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिंटू देवी की शादी वर्ष 2022 में सनोज चौहान से हुई थी। दोनों की एक दो वर्षीय पुत्री भी है। मृतका की बड़ी बहन की शादी सनोज के बड़े भाई से होने के कारण मिंटू और सनोज के बीच प्रेम संबंध बने और दोनों ने प्रेम विवाह किया था। बताया जा रहा है कि मिंटू के पति सनोज 17 दिन पहले ही बाहर से घर लौटे थे।
बुधवार शाम दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद मिंटू ने जहरीला पदार्थ खाने की बात कही थी, हालांकि उसका कोई प्रभाव नहीं दिखा। गुरुवार सुबह जब परिजनों ने दरवाजा खोला तो मिंटू फंदे से लटकी मिली। घटना की सूचना मिलते ही तमकुहीराज थाना प्रभारी शुशील कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी तहसीलदार कुन्दन वर्मा, राजस्व निरीक्षक वेदप्रकाश उपाध्याय तथा क्षेत्राधिकारी राकेश प्रताप सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। इधर, बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित कानपुरा गांव से मृतका के पिता व भाई मौके पर पहुंचे। परिजनों ने दहेज की मांग को लेकर मिंटू की हत्या करने का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई थी। उक्त सम्बन्ध में थाना प्रभारी शुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। फिलहाल ससुराल पक्ष के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।