
पुलिस चौकी के पास 1.5 लाख रुपये तीन अज्ञात बदमाशों ने लूटे,सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तरप्रदेश में जौनपुर के केराकत क्षेत्र में सरकी चौकी के पास एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। वक्रांगी केंद्र के संचालक से 1.5 लाख रुपये तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट लिए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ। सीओ और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक नगर, अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है।