
कुशीनगर में दिनदहाड़े तीन मासूम बच्चियों का अपहरण, गांव में मचा हड़कंप
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकिया से मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खेत में अपने दादा को खाना देने गई तीन मासूम बच्चियों का बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया है।
घटना की सूचना पर इकठ्ठा हुए ग्रामीण।
अपहृत बच्चियों की पहचान जागृति चौहान (8 वर्ष) पुत्री सुदामा चौहान, मुस्कान (7 वर्ष) पुत्री पिंटू गुप्ता, तथा जिया उर्फ गोली (5 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों बच्चियां दोपहर लगभग 12:30 बजे अपने दादा को खेत में खाना पहुंचाने निकली थीं, तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाश उन्हें बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तीनों बच्चियों की सकुशल बरामदगी के लिए कई टीमों का गठन कर क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।