
गाजियाबाद : मुरादनगर की आयुध निर्माणी फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी, फैक्ट्री में हाई अलर्ट
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित आयुध निर्माणी फैक्ट्री (ओएफएम) को सोमवार दोपहर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी फैक्ट्री के आधिकारिक ईमेल पर दोपहर करीब 1 बजे भेजी गई, जिसमें कहा गया कि 2 बजे तक फैक्ट्री को बम से उड़ा दिया जाएगा।
सूचना मिलते ही फैक्ट्री प्रशासन हरकत में आया और तुरंत पुलिस कमिश्नर को सूचित किया गया। मौके पर थाना प्रभारी और एसीपी मसूरी सर्कल लिपि नगायच भारी पुलिस बल, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंचे।
सुरक्षा के मद्देनज़र फैक्ट्री में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। फैक्ट्री के कोने-कोने की गहन तलाशी ली जा रही है।
एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि धमकी भरा ईमेल फैक्ट्री की आधिकारिक मेल आईडी पर प्राप्त हुआ था। स्थानीय पुलिस, साइबर सेल और बीडीएस की टीमें मिलकर जांच कर रही हैं और ईमेल की आईपी ट्रैकिंग की जा रही है।
फिलहाल फैक्ट्री परिसर में शांति व्यवस्था बनी हुई है और जांच तेजी से जारी है।