
विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाया हजारों का सामान
मुसहर टोला कोइलसवां बुजुर्ग के विद्यालय में हुई चोरी, पुलिस जांच में जुटी
अवधेश कुमार त्रिपाठी/लोकायुक्त न्यूज
बनकटा बाजार, कुशीनगर। थाना चौरा खास क्षेत्र के मुसहर टोला स्थित संविलियन विद्यालय कोइलसवां बुजुर्ग में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर विद्यालय का ताला तोड़ दिया और भीतर से गैस सिलिंडर, स्टेबलाइजर, यूपीएस, खेल सामग्री, थाली सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। गुरुवार की सुबह जब विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी विद्यालय पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। शिक्षकों ने देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था और यूपीएस का वायर बाहर फेंका गया था। भीतर जाकर जांच की गई तो पता चला कि चोरों ने फाटक की कुंडी और ताला तोड़कर कमरों में रखे कई महत्वपूर्ण उपकरण और सामग्रियां चुरा ली हैं। साथ ही विद्यालय से सटे आंगनबाड़ी केंद्र की थालियां भी गायब थीं। चोरों ने पुस्तकालय के कमरे का ताला भी तोड़ डाला। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नारायण सिंह ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई है। उन्होंने बताया कि चोरों ने व्यवस्थित तरीके से चोरी की है और विद्यालय को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस संबंध में थाना प्रभारी चौरा खास अजय कुमार पटेल ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है, मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।