कुशीनगर में चार एसडीएम का हुआ कार्यक्षेत्र में बदलाव
तमकुहीराज, कप्तानगंज, हाटा और खड्डा तहसीलों में प्रशासनिक फेरबदल
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर: जिला प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए डीएम विशाल भारद्वाज ने जिले के चार उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। शुक्रवार को जारी आदेश में तमकुहीराज, कप्तानगंज, हाटा और खड्डा तहसीलों के एसडीएम की तैनाती में परिवर्तन किया गया है।
प्रशासनिक आदेश के तहत तमकुहीराज के एसडीएम विकास चंद को कप्तानगंज भेजा गया है। कप्तानगंज के एसडीएम योगेश्वर सिंह को हाटा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, हाटा के प्रभाकर सिंह को खड्डा भेजा गया और खड्डा के एसडीएम ऋषभ पुण्डीर को तमकुहीराज का कार्यभार सौंपा गया है।
डीएम ने दिया प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत करने का संदेश
डीएम ने बताया कि इन स्थानांतरणों का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों को सुचारु और प्रभावी बनाना है। सभी तबादले नियमानुसार और प्रक्रिया के तहत किए गए हैं।
कौन कहां से कहां भेजे गए:
विकास चंद – तमकुहीराज से कप्तानगंज
योगेश्वर सिंह – कप्तानगंज से हाटा
प्रभाकर सिंह – हाटा से खड्डा
ऋषभ पुण्डीर – खड्डा से तमकुहीराज
स्थानीय जनता में चर्चा
इस प्रशासनिक फेरबदल को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। जनता का मानना है कि इस बदलाव से तहसील स्तर पर विकास कार्यों में तेजी आएगी और लंबित मामलों के निपटारे में सुधार होगा।
प्रशासनिक कार्यभार का होगा त्वरित निपटारा
उपजिलाधिकारियों के इस बदलाव के बाद जिला प्रशासन को उम्मीद है कि क्षेत्रीय स्तर पर कार्य में तेजी आएगी। नई जिम्मेदारियों के साथ सभी अधिकारियों को जल्द कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।