
डॉक्टर की लापरवाही से महिला की बिगड़ी हालत, घर पहुंची जांच टीम
धर्मेद्र कुमार गुप्ता/लोकायुक्त न्यूज
ठूठीबारी (महराजगंज)। क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में हुए गलत ऑपरेशन के आरोप के बाद सीएचसी में तैनात रहे पूर्व आरबीएसके डॉक्टर नीरज सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद मंगलवार को चार सदस्यीय डॉक्टरों की टीम पीड़िता के घर पहुंची और महिला का बयान दर्ज किया। टीम ने जल्द रिपोर्ट सौंपने की बात कही है। टोला सडकहवा निवासी पीड़िता के पति रईस ने आरोप लगाया कि नवंबर माह में पेट दर्द की शिकायत पर वे पत्नी को ठूठीबारी सीएचसी लाए थे। वहां मौजूद डॉक्टर नीरज सिंह ने निजी अस्पताल भेजकर गांठ का ऑपरेशन कराया। कुछ ही महीनों बाद महिला की तबीयत फिर बिगड़ी। महाराजगंज के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांच में बताया कि ऑपरेशन के दौरान लीवर में सर्जिकल ब्लेड से गंभीर कट लग गया है, जो दोबारा ऑपरेशन के बिना ठीक नहीं हो सकता।पीड़ित ने जब डॉक्टर नीरज और निजी अस्पताल से शिकायत की तो पहले इलाज में मदद का आश्वासन मिला, लेकिन बाद में दोनों ने किनारा कर लिया। रईस का कहना है कि इलाज में अब तक चार लाख रुपये खर्च हो चुके हैं, अब आगे इलाज कराने में असमर्थ हैं और उनकी पत्नी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ल ने बताया कि मामले की जांच के लिए डॉ. वीरेंद्र आर्य, डॉ. राजेश द्विवेदी (सर्जन), डॉ. उदयभान और डॉ. दिनेश की टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।