🔴 नव वर्ष पर मेहंदीपुर बालाजी दर्शन पर जाने की चाह में नाबालिक छात्र ने रचा अपहरण की पटकथा।
🌑 परिजनों को फोन कर बीस हजार रुपए देकर अपहरणकर्ताओं से छुड़वाने की गुहार लगाई।
🟢 पुलिस ने साइबर टीम और सर्विलांस की मदद से किशोर को सकुशल खोज निकला। सख्त हिदायत देने के बाद किशोर न्याय बोर्ड भेजा।
लोकायुक्त न्यूज़
हरदोई। जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र में एक किशोर के अपहरण का मामला सामने आया है, जहां एक छात्र ने अपनी नए साल पर घूमने और जश्न मनाने के लिए खुद ही अपने अपहरण की झूठी कहानी रच दी और परिजनों से 20 हजार रुपये की मांग की। किशोर ने अपने परिजनों को बताया कि उसका अपहरण हुआ है और चार लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।अपहृत कर लिया है। मामले की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्र को बरामद कर लिया और पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया।
https://youtu.be/U2Pm3weyBHE?feature=shared
जिले शाहाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को लिखित तहरीर दिया कि बीते 30 दिसंबर को उनके 17 वर्षीय भतीजा जो कि कोचिंग के लिए घर से निकला था, अचानक गायब हो गया। परिजनों ने बताया कि किशोर ने अपने साथ कोचिंग पढ़ने गई बहन को साइकिल देकर घर जाने को कहा और बताया कि कुछ देर बाद वह घर आएगा। काफी देर होने के बाद भी जब छात्र घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने आस पास में उसे काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसी दौरान किशोर के बड़े पिता के मोबाइल पर एक संदेश मिला, जिसमें लिखा था कि छात्र का अपहरण हो गया है और उसे चार लोगों ने पकड़ लिया है। मोबाइल संदेश के माध्यम से किशोर के बदले 20 हजार रुपए की मांग की गई थी। इस संदेश के बाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित की और अपहृत छात्र की तलाश शुरू की। पुलिस ने मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिया। किशोर की लोकेशन बरेली और रामपुर के बीच में मिली। शाहजहांपुर में हनुमत धाम मंदिर के पास से शाहाबाद जाते समय बाईपास पर जामा मस्जिद चौकी प्रभारी रजनीश त्रिपाठी ने किशोर को सकुशल खोज लिया।किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष भेजा गया है।पुलिस अधीक्षक हरदोई ने ऑपरेशन स्माइल के तहत अभियान चलाकर सचिन को सकुशल बरामद कर लिया।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पूछताछ के दौरान किशोर ने यह स्वीकार किया कि उसे नए साल पर घूमने जाने के लिए पैसों की आवश्यकता थी इसलिए उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाई।खुद ही यह कहानी बनाई थी। एसपी ने बताया कि छात्र को हिदायत देकर छोड़ा गया है कि भविष्य में वो इस तरह की झूठी अफवाह नहीं फैलाएगा।