फर्जी निकली व्यवसायी के साथ हुई लूट की घटना, चंद घंटों में पुलिस ने किया खुलासा
आदित्य कुमार दीक्षित
लोकायुक्त न्यूज
पड़रौना,कुशीनगर : जिले के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्रान्तर्गत कृष्ण मुरारी सिंह पुत्र सिहासन सिंह ग्राम लिलाधर छपरा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर के द्वारा उनके साथ हुई लूट की घटना आखिरकार फर्जी साबित हुई, पुलिस ने इस मामले का चंद घण्टों में ही खुलासा कर दिया। व्यवसायी कृष्णा सिंह ने ही आर्थिक तंगी से पीड़ित होकर अपने द्वारा लूट की घटना की फर्जी सूचना फैलायी थी। कृष्णा सिंह द्वारा सूचना दिया गया था कि वे बाइक से कोरियर कम्पनी मिशो का कैश व लैपटाप लेकर आफिस पडरौना जा रहे थे कि रास्ते में कुछ लोगों द्वारा रुपये व लैपटाप आदि लेकर चले गये। सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा घटना की शीघ्र अनारवण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों द्वारा साक्ष्य संकलन व पूछ-ताछ में यह बात प्रकाश में आया कि वादी ने ही आर्थिक तंगी से परेशान होकर लूट की झूठी साजिश रची थी, इस प्रकार झूठी लूट की घटना का अनावरण करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में शिकायत कर्ता कृष्ण मुरारी सिंह पुत्र सिहासन सिंह द्वारा बताया गया कि वह एक कोरियर कंपनी में काम करता है, कल दिनांक 6.1.2025 को कोरियर कंपनी के मैनेजर ने फोन करके बकाया रुपया मांगा था, इस प्रकार आर्थिक तंगी से परेशान होकर वह लूट की झूठी साजिश रची थी। खुलासे के दौरान लूट की सूचना में दी गयी लैपटाप व पर्स पुलिस ने वादी के घर से बरामद कर लिया। फर्जी लूट की घटना को अनावरण करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नेबुआ नौरंगिया हर्षवर्धन सिंह मय टीम तथा स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 आलोक यादव जनपद कुशीनगर मय टीम शामिल रहे।
यह थी व्यापारी की जुबानी लूट की कहानी
जिले के नेबुआ नौरंगिया-पडरौना मार्ग पर ढोरही फार्म के पास मंगलवार सुबह एक लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई। कार सवार तीन बदमाशों ने एक्सप्रेसबीस कंपनी के मालिक कृष्णा सिंह से करीब पांच लाख रुपये नकद, सोने-चांदी की अंगूठियां और लैपटॉप लूट लिया। हालांकि कृष्णा सिंह इसके अलावा ऑनलाइन कम्पनी मिसो का भी कार्य करते हैं जिसका कलेक्शन कर पड़रौना कार्यालय जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक व्यापारी कृष्णा सिंह सुबह 4:30 बजे अपनी बाइक से कार्यालय के लिए निकले थे। बदमाशों ने घात लगाकर उन्हें रोका, गालियां दीं और मारपीट करते हुए उनके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद पीड़ित को कपड़े से मुंह ढककर झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। स्कूल जा रहे बच्चों ने झाड़ियों में घायल अवस्था में व्यापारी को देखा और शोर मचाया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।