
प्रेमी की विश्वासघात और पिता की डांट से आहत होकर आत्महत्या करने पहुंची युवती को पुलिस ने बचाया
प्रेमी ने मांग में सिंदूर लगी फोटो किया था वॉयरल
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। प्रेमी द्वारा धोखा दिए जाने और पिता द्वारा डांटे जाने से आहत एक 18 वर्षीय युवती ने रविवार की शाम छोटी गंडक नदी के पुराने पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। समय रहते लोगों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से उसकी जान बचा ली गई। युवती की मानसिक स्थिति बिगड़ चुकी थी, जिसे काउंसलिंग कर सामान्य किया गया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। घटना कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र निवासी युवती रविवार शाम ई-रिक्शा से कसया पहुंची और छोटी गंडक नदी के अंग्रेजों के जमाने के पुराने पुल की ओर बढ़ने लगी। वह चलने में असमर्थ दिख रही थी, पैरों में चोट थी। तभी वहां मौजूद लोगों ने देखा कि वह पुल से छलांग लगाने का प्रयास कर रही है। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे रोक लिया और पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पूछताछ में युवती की आपबीती सुनी तो सभी हैरान रह गए। युवती ने बताया कि उसका कई वर्षों से नीतीश पांडेय नामक युवक से प्रेम संबंध था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन जाति अलग होने के कारण परिवार तैयार नहीं था। युवक ने विश्वास में लेकर उसे शादी का झांसा दिया और सिंदूर लगाकर तथा गले मिलते हुए तस्वीरें मांगीं, ताकि वह अपने परिजनों को दिखाकर शादी के लिए मना सके। युवती ने भरोसे में आकर फोटो भेज दी। लेकिन बाद में वही तस्वीरें एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से वायरल कर दी गईं।
वायरल फोटो के कारण युवती को घर में मार पड़ी और मानसिक रूप से वह पहले ही टूट चुकी थी। उसने पूर्व में दो मंजिला मकान से छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास भी किया था, जिसमें उसका पैर टूट गया था। इलाज के बाद वह ठीक तो हो गई लेकिन अंदर ही अंदर तनाव से घुटती रही। उसने बताया कि अब उसका परिवार शादी के लिए तैयार हो गया था लेकिन नीतीश ने मुकरकर धोखा दे दिया। पिता को जब वायरल वीडियो की जानकारी हुई तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी, जिससे आहत होकर वह आत्महत्या करने पहुंच गई। उक्त सम्बन्ध में संबंध में चौकी प्रभारी गौरव शुक्ला ने बताया कि युवती काफी तनाव में थी। पुलिस टीम ने उसे समझाया और थाने लाकर काउंसलिंग कराई, जिसके बाद वह सामान्य स्थिति में आ गई। परिजनों को बुलाकर उसे सौंप दिया गया। मौके पर एसआई सत्यप्रकाश तिवारी, आरक्षी राहुल पांडेय, साहिल यादव, साधना गिरी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।