Welcome to Lokayukt News   Click to listen highlighted text! Welcome to Lokayukt News
Latest Story
blankखरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यासblankअनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश?blankपडरौना उपकेंद्र से कल पांच घंटे रहेगी बिजली आपूर्ति बाधितblankकुशीनगर में 26 सितंबर को लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेलाblank950 कैप्सूल नशीली दवा के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक भी जब्तblankकल सुबह 9 बजे से 3 बजे तक दुदही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति रहेगी बन्दblankबेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए गोडरिया फीडर पर छटाई अभियान शुरूblankप्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासाblankराष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 140251 वादों का हुआ निस्तारणblankसपा नेता जावेद इकबाल ने लगाई चौपाल, किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा
तेज रफ्तार का कहर : सड़क किनारे खड़ी वॉल्वो बस को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौत और घायल तेज रफ्तार का कहर : सड़क किनारे खड़ी वॉल्वो बस को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौत और घायल लोकायुक्त न्यूज़ उत्तर प्रदेश में जनपद एटा के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में महिंद्रा शोरूम के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़ी वॉल्वो बस में जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। https://youtu.be/HWlZVINlQvI?si=xEolD6Q0zKo4YmcR घटनास्थल पर अफरातफरी : हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सूचना पाकर कोतवाली देहात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से एटा जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। हादसे में हताहत : डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान वॉल्वो बस के कंडक्टर विनोद (40), निवासी लहार, जिला भिंड (मध्य प्रदेश) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो गंभीर घायलों को आगरा हायर सेंटर रेफर किया गया। अन्य छह घायलों का इलाज एटा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घायलों की सूची : भगवान दीन (65), निवासी मुसगांव, जिला हमीरपुर अनोखेलाल (64), निवासी भिवाड़ी, राजस्थान जय सुख (82), निवासी सिरौली, जिला हमीरपुर रामदास (67), निवासी मिश्रीपुर करारा, जिला हमीरपुर किशोर (60), निवासी बैजेमऊ, जिला हमीरपुर प्रीति (30), निवासी बबना, जिला फर्रुखाबाद जनवेश (38), निवासी बबना, जिला फर्रुखाबाद जयपाल (26), निवासी मिरगांव, जिला कन्नौज घटनास्थल पर मौजूद लोगों की बाइट : वॉल्वो बस चालक हिरदेश भदौरिया ने बताया कि उनकी बस में एक यात्री की तबियत बिगड़ने पर बस को सड़क किनारे खड़ा किया गया था। तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस लहराते हुए आई और टक्कर मार दी। हादसे में वॉल्वो बस में सवार पांच लोग घायल हुए, जबकि कंडक्टर की मौत हो गई। घायल जयपाल ने कहा, "हम एटा से दिल्ली जा रहे थे। रोडवेज बस ने खड़ी वॉल्वो बस में टक्कर मार दी, जिसमें कई लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई।" डॉ. राहुल वार्ष्णेय ने बताया कि हादसे में कुल आठ घायल लाए गए हैं। दो गंभीर घायलों को आगरा रेफर किया गया है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।   Click to listen highlighted text! तेज रफ्तार का कहर : सड़क किनारे खड़ी वॉल्वो बस को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौत और घायल तेज रफ्तार का कहर : सड़क किनारे खड़ी वॉल्वो बस को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौत और घायल लोकायुक्त न्यूज़ उत्तर प्रदेश में जनपद एटा के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में महिंद्रा शोरूम के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़ी वॉल्वो बस में जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। https://youtu.be/HWlZVINlQvI?si=xEolD6Q0zKo4YmcR घटनास्थल पर अफरातफरी : हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सूचना पाकर कोतवाली देहात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से एटा जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। हादसे में हताहत : डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान वॉल्वो बस के कंडक्टर विनोद (40), निवासी लहार, जिला भिंड (मध्य प्रदेश) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो गंभीर घायलों को आगरा हायर सेंटर रेफर किया गया। अन्य छह घायलों का इलाज एटा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घायलों की सूची : भगवान दीन (65), निवासी मुसगांव, जिला हमीरपुर अनोखेलाल (64), निवासी भिवाड़ी, राजस्थान जय सुख (82), निवासी सिरौली, जिला हमीरपुर रामदास (67), निवासी मिश्रीपुर करारा, जिला हमीरपुर किशोर (60), निवासी बैजेमऊ, जिला हमीरपुर प्रीति (30), निवासी बबना, जिला फर्रुखाबाद जनवेश (38), निवासी बबना, जिला फर्रुखाबाद जयपाल (26), निवासी मिरगांव, जिला कन्नौज घटनास्थल पर मौजूद लोगों की बाइट : वॉल्वो बस चालक हिरदेश भदौरिया ने बताया कि उनकी बस में एक यात्री की तबियत बिगड़ने पर बस को सड़क किनारे खड़ा किया गया था। तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस लहराते हुए आई और टक्कर मार दी। हादसे में वॉल्वो बस में सवार पांच लोग घायल हुए, जबकि कंडक्टर की मौत हो गई। घायल जयपाल ने कहा, हम एटा से दिल्ली जा रहे थे। रोडवेज बस ने खड़ी वॉल्वो बस में टक्कर मार दी, जिसमें कई लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई। डॉ. राहुल वार्ष्णेय ने बताया कि हादसे में कुल आठ घायल लाए गए हैं। दो गंभीर घायलों को आगरा रेफर किया गया है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

तेज रफ्तार का कहर : सड़क किनारे खड़ी वॉल्वो बस को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौत और घायल

तेज रफ्तार का कहर : सड़क किनारे खड़ी वॉल्वो बस को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौत और घायल

लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश में जनपद एटा के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में महिंद्रा शोरूम के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़ी वॉल्वो बस में जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

घटनास्थल पर अफरातफरी : हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सूचना पाकर कोतवाली देहात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से एटा जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।

हादसे में हताहत : डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान वॉल्वो बस के कंडक्टर विनोद (40), निवासी लहार, जिला भिंड (मध्य प्रदेश) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो गंभीर घायलों को आगरा हायर सेंटर रेफर किया गया। अन्य छह घायलों का इलाज एटा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

घायलों की सूची :

भगवान दीन (65), निवासी मुसगांव, जिला हमीरपुर

अनोखेलाल (64), निवासी भिवाड़ी, राजस्थान

जय सुख (82), निवासी सिरौली, जिला हमीरपुर

रामदास (67), निवासी मिश्रीपुर करारा, जिला हमीरपुर

किशोर (60), निवासी बैजेमऊ, जिला हमीरपुर

प्रीति (30), निवासी बबना, जिला फर्रुखाबाद

जनवेश (38), निवासी बबना, जिला फर्रुखाबाद

जयपाल (26), निवासी मिरगांव, जिला कन्नौज

घटनास्थल पर मौजूद लोगों की बाइट : वॉल्वो बस चालक हिरदेश भदौरिया ने बताया कि उनकी बस में एक यात्री की तबियत बिगड़ने पर बस को सड़क किनारे खड़ा किया गया था। तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस लहराते हुए आई और टक्कर मार दी। हादसे में वॉल्वो बस में सवार पांच लोग घायल हुए, जबकि कंडक्टर की मौत हो गई।

घायल जयपाल ने कहा, “हम एटा से दिल्ली जा रहे थे। रोडवेज बस ने खड़ी वॉल्वो बस में टक्कर मार दी, जिसमें कई लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई।”

डॉ. राहुल वार्ष्णेय ने बताया कि हादसे में कुल आठ घायल लाए गए हैं। दो गंभीर घायलों को आगरा रेफर किया गया है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Posts

खरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

खरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास लोकायुक्त न्यूज कसया, कुशीनगर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कसया नगर पालिका परिषद…

अनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश?

अनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश? पहले अभियुक्त बनाया, फिर आरोप को दिया झूठा करार, अब कोर्ट मे सच बोलने की कही बात लोकायुक्त न्यूज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Click to listen highlighted text!