लोकायुक्त न्यूज़
रायबरेली। जिले में एक युवक की पिटाई का मामला सामने आ रहा है। जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।
जिले के सरेनी कोतवाली थानाक्षेत्र के नवल का पुरवा गांव निवासी विनय यादव (28) अपने घर से बेनी माधवगंज बाजार कुछ सामान लेने गया था। बाजार से घर वापस आते समय गांव के नजदीक पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद गांव के हिंवटीन युवकों से उसकी किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि तीन युवकों ने उसकी लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने विनय को उसके घर तक पहुंचाया। घायल युवक विनय के परिजन उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल पर युवक की हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टर ने उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान विनय की मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनों ने कोतवाली थाना पुलिस को घटना की लिखित तहरीर दे कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किया है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।