
कुशीनगर में मूक-बधिर बालिकाओं के लिए समर्पित नवीन संकेत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रथम सत्र 2025-26 का हुआ भव्य शुभारंभ
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जिले में दिव्यांगजनों की शिक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए नवीन संकेत मूक-बधिर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रथम सत्र 2025-26 का आज विधिवत शुभारंभ हुआ। खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय, रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़ तथा जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर कॉलेज का उद्घाटन किया।
शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने स्मार्ट क्लास, क्राफ्ट रूम, पुस्तकालय, मल्टीपरपज हॉल और कक्षाओं का निरीक्षण किया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नव प्रवेशित छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मूक-बधिर बालिकाओं और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथियों का अभिनंदन किया गया। इस विद्यालय की छात्र संख्या 200 तक निर्धारित है, जहां मूक-बधिर बालिकाओं को सांकेतिक भाषा के माध्यम से गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान की जाएगी। भविष्य में कला, क्राफ्ट, तकनीकी एवं अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की भी शिक्षा दी जाएगी। उद्देश्य है कि दिव्यांग बालिकाएं आत्मनिर्भर बनें और समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित हो सकें। कार्यक्रम में बीएसए राम जियावन मौर्य, डीसी मनरेगा राकेश, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय पांडेय सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर कई दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल भी वितरित की गई। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने कहा, “यह विद्यालय न सिर्फ शिक्षा का केंद्र होगा, बल्कि यह समाज में समावेशन और समानता की ओर एक बड़ा कदम है।” विधायकगणों ने भी इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए दिव्यांग बालिकाओं के लिए ऐसे संस्थानों की महत्ता को रेखांकित किया। अधिकारियों ने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास की मूक-बधिर या दिव्यांग बालिकाओं को इस विद्यालय में प्रवेश दिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करें।