
फल खाने से एकसाथ आठ बच्चों की हालत बिगड़ी,आनन-फानन में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
लोकायुक्त न्यूज़ : उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर में थाना खैराबाद इलाके के अहमद नगर गांव में एक साथ आठ बच्चों की हालत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, गांव के पास सड़क किनारे लगे जेट्रोफा के फल को बादाम समझकर बच्चों ने खा लिया, जिससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने सभी बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टरों का कहना है कि सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है और अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।