
दबंगों ने गरीब परिवारों की झोंपड़ियों पर किया कब्जा-पीड़ित परिवारों का आरोप-दबंगों ने पुलिस की मिली भगत से किया कब्जा,गरीबों की कहानी सुनें उन्हीं की ज़ुबानी
लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के थाना जहानगंज क्षेत्र के बेहटा गांव में एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें दबंगों ने गरीब परिवारों की झोंपड़ियों पर कब्जा कर उन्हें बेघर कर दिया। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि दबंगों ने पुलिस की मिलीभगत से यह कब्जा किया है। दबंगों ने इन परिवारों को उनके सामान सहित झोंपड़ियों से बाहर निकाल दिया।
पीड़ित परिवार का आरोप : पीड़ितों का कहना है कि दबंगों ने उनके पिता को अगवा किया, जमीन का बैनामा कराया और फिर उनकी हत्या कर दी। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है, लेकिन इसके बावजूद दबंगों को जमीन पर कब्जा करने दिया गया। पीड़ितों का यह भी आरोप है कि भोजपुर विधायक की शह पर पुलिस ने दबंगों को समर्थन दिया।
पीड़ितों की स्थिति : घटना के बाद से गरीब परिवार तीन दिनों से प्रशासन और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आखिरकार, न्याय न मिलने की स्थिति में परिवार कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गया।
आत्महत्या की धमकी : पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वे परिवार सहित आत्महत्या करने को मजबूर होंगे।
यह मामला बेहद संवेदनशील और गंभीर है, जिसमें दबंगों और स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गरीब परिवारों का जीवन संकट में है और उन्हें तत्काल न्याय की जरूरत है।