
कुशीनगर में शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की 57 दिन बाद मिला शव, हत्या की आशंक

लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। अपनी शादी का कार्ड लेने दुकान पर गए युवक की लाश 57 दिन बाद विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गंडक नदी में संदिग्ध अवस्था में मिली। पुलिस ने युवक के जेब से मिले मोबाइल की मदद से शव की शिनाख्त की। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। रामकोला थाना क्षेत्र के पकड़ी बांगर टोला निवासी राजेश श्रीवास्तव के बेटे अनुराग श्रीवास्तव (30) की शादी तय थी। 19 जनवरी को वह अपनी शादी के कार्ड लेने नौरंगिया जाने के लिए घर से बाइक से निकला, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। कुछ घंटों बाद उसकी बाइक नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बड़ी नहर बहुपरना गांव के पास मिली, लेकिन अनुराग का कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने नेबुआ नौरंगिया थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। परिजनों की गुहार पर एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वॉट टीम, सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस को अनुराग का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी, लेकिन उसका मोबाइल बंद होने के कारण कोई सुराग नहीं मिला। रविवार को विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गंडक नदी में एक अज्ञात शव मिला। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया और युवक के जेब से मिले मोबाइल की मदद से उसकी पहचान करने का प्रयास किया। बुधवार को अनुराग के परिजनों ने उसके नंबर पर फोन किया, जिसे विशुनपुरा थाने के एक पुलिसकर्मी ने रिसीव किया और बताया कि मोबाइल के मालिक की लाश मोर्चरी में पड़ी है। घटना की जानकारी मिलते ही अनुराग का भाई अभिलाष श्रीवास्तव विशुनपुरा थाने पहुंचा, जहां उसने फोटो और कपड़ों से शव की पहचान की। परिजनों ने आरोप लगाया कि अनुराग की हत्या कर शव गंडक नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन रिपोर्ट में मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई। जांच के लिए विसरा सुरक्षित कर लिया गया है। देर शाम परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही है।