
कुशीनगर के पीडी मॉल सिनेमा हॉल में तकनीकी खराबी पर दर्शकों का फूटा गुस्सा,बुलानी पड़ी पुलिस
बार-बार शो रुकने से नाराज़ दर्शकों ने किया हंगामा, पुलिस ने समझा-बुझाकर कराया शांत, टिकट के पैसे लौटाए गए
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। पड़रौना नगर के स्थानीय पीडी मॉल स्थित सिनेमा हॉल में शनिवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब मूवी शो के दौरान बार-बार तकनीकी खराबी और बिजली कटौती के कारण बार-बार फिल्म रुकती रही। इससे नाराज़ दर्शकों ने हॉल परिसर में जमकर बवाल काटा और सिनेमा प्रबंधन के खिलाफ नारेबाज़ी की।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, शो के बीच में बार-बार बिजली जाने और स्क्रीन बंद होने से दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा। दर्शकों ने हॉल की खराब व्यवस्था और लापरवाही पर आपत्ति जताई। हालात बिगड़ते देख सिनेमा हॉल के कर्मचारी सकते में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझदारी से स्थिति को संभाला। हंगामे को शांत कराने के लिए पुलिस ने सख्ती के बजाय संवाद का रास्ता अपनाया, जिसके बाद दर्शकों को शांत कर टिकट के पैसे वापस करवा दिए गए। इसके बाद सभी को घर भेजा गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पीडी मॉल का सिनेमा हॉल लंबे समय से खराब व्यवस्थाओं और तकनीकी समस्याओं से जूझ रहा है। बार-बार शो रुकने और बिजली कटने की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे दर्शकों में भारी रोष है। वहीं, जिम्मेदार अधिकारी और मॉल प्रबंधन इन शिकायतों की अनदेखी करते आ रहे हैं। न तो साउंड सिस्टम दुरुस्त किया गया है और न ही बिजली बैकअप की समुचित व्यवस्था है। लोगों ने जिला प्रशासन से इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।