Welcome to Lokayukt News   Click to listen highlighted text! Welcome to Lokayukt News
Latest Story
blankखरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यासblankअनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश?blankपडरौना उपकेंद्र से कल पांच घंटे रहेगी बिजली आपूर्ति बाधितblankकुशीनगर में 26 सितंबर को लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेलाblank950 कैप्सूल नशीली दवा के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक भी जब्तblankकल सुबह 9 बजे से 3 बजे तक दुदही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति रहेगी बन्दblankबेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए गोडरिया फीडर पर छटाई अभियान शुरूblankप्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासाblankराष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 140251 वादों का हुआ निस्तारणblankसपा नेता जावेद इकबाल ने लगाई चौपाल, किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा
नवानगर के बघुडी में सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन,सैकड़ों मरीजों का हुआ इलाज नवानगर के बघुडी में सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन,सैकड़ों मरीजों का हुआ इलाज लोकायुक्त न्यूज़  उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के विकास खंड नवानगर के ग्राम सभा बघुडी में आज निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ग्राम प्रधान राजेश कुमार और समाजसेवी श्याम मिलन जी के सौजन्य से सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट गोरखपुर द्वारा आयोजित किया गया। blank blank blank blank blank blank इस शिविर में गोरखपुर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कैंसर, यूरोलॉजी, जनरल मेडिसिन, महिला रोग, हड्डी रोग समेत विभिन्न बीमारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को उचित परामर्श और निःशुल्क दवाएं वितरित कीं। चिकित्सकों की टीम ने किया सैकड़ों मरीजों का इलाज सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट की ओर से डॉ. आलोक तिवारी (कैंसर सर्जन), डॉ. सौरभ मिश्रा (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट एवं ब्लड कैंसर विशेषज्ञ), डॉ. इला तिवारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. अंजली जैन (गाइनी ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. साक्षी मिश्रा (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ. गौरव भंवर (ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन), डॉ. प्रतीक कुमार (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ. रोहित सिंह (यूरोलॉजिस्ट), डॉ. हर्षित मिश्रा (एमडी फिजिशियन), डॉ. त्रिपुरारी पांडेय (न्यूरो सर्जन) और डॉ. आनंद गुप्ता ने मरीजों की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी। सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रीजनल मैनेजर अविनाश त्रिपाठी और एरिया मैनेजर प्रियव्रत पांडेय ने बताया कि इस शिविर में 279 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। मरीजों को न केवल विशेषज्ञ परामर्श दिया गया बल्कि उन्हें आवश्यक दवाएं भी मुफ्त में उपलब्ध कराई गईं। शिविर के दौरान गीता जायसवाल, कृष्णपाल, भीम यादव, पवन पांडेय आदि ने मरीजों की जांच प्रक्रिया में सहयोग किया और दवाएं वितरित कीं। इस मौके पर स्थानीय लोग जैसे नेहा, रिंकू, छोटेलाल, चंद्रभान, और पुतूल देवी ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस शिविर ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान कर बड़ी राहत दी। स्थानीय निवासियों ने इस पहल के लिए आयोजकों और चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।   Click to listen highlighted text! नवानगर के बघुडी में सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन,सैकड़ों मरीजों का हुआ इलाज नवानगर के बघुडी में सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन,सैकड़ों मरीजों का हुआ इलाज लोकायुक्त न्यूज़  उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के विकास खंड नवानगर के ग्राम सभा बघुडी में आज निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ग्राम प्रधान राजेश कुमार और समाजसेवी श्याम मिलन जी के सौजन्य से सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट गोरखपुर द्वारा आयोजित किया गया। https://lokayuktnews.in/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250306-WA0008.mp4 https://lokayuktnews.in/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250306-WA0012.mp4 इस शिविर में गोरखपुर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कैंसर, यूरोलॉजी, जनरल मेडिसिन, महिला रोग, हड्डी रोग समेत विभिन्न बीमारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को उचित परामर्श और निःशुल्क दवाएं वितरित कीं। चिकित्सकों की टीम ने किया सैकड़ों मरीजों का इलाज सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट की ओर से डॉ. आलोक तिवारी (कैंसर सर्जन), डॉ. सौरभ मिश्रा (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट एवं ब्लड कैंसर विशेषज्ञ), डॉ. इला तिवारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. अंजली जैन (गाइनी ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. साक्षी मिश्रा (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ. गौरव भंवर (ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन), डॉ. प्रतीक कुमार (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ. रोहित सिंह (यूरोलॉजिस्ट), डॉ. हर्षित मिश्रा (एमडी फिजिशियन), डॉ. त्रिपुरारी पांडेय (न्यूरो सर्जन) और डॉ. आनंद गुप्ता ने मरीजों की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी। सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रीजनल मैनेजर अविनाश त्रिपाठी और एरिया मैनेजर प्रियव्रत पांडेय ने बताया कि इस शिविर में 279 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। मरीजों को न केवल विशेषज्ञ परामर्श दिया गया बल्कि उन्हें आवश्यक दवाएं भी मुफ्त में उपलब्ध कराई गईं। शिविर के दौरान गीता जायसवाल, कृष्णपाल, भीम यादव, पवन पांडेय आदि ने मरीजों की जांच प्रक्रिया में सहयोग किया और दवाएं वितरित कीं। इस मौके पर स्थानीय लोग जैसे नेहा, रिंकू, छोटेलाल, चंद्रभान, और पुतूल देवी ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस शिविर ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान कर बड़ी राहत दी। स्थानीय निवासियों ने इस पहल के लिए आयोजकों और चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।

नवानगर के बघुडी में सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन,सैकड़ों मरीजों का हुआ इलाज

नवानगर के बघुडी में सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन,सैकड़ों मरीजों का हुआ इलाज

लोकायुक्त न्यूज़ 
उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के विकास खंड नवानगर के ग्राम सभा बघुडी में आज निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ग्राम प्रधान राजेश कुमार और समाजसेवी श्याम मिलन जी के सौजन्य से सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट गोरखपुर द्वारा आयोजित किया गया।

blank blank blank blank blank blank

इस शिविर में गोरखपुर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कैंसर, यूरोलॉजी, जनरल मेडिसिन, महिला रोग, हड्डी रोग समेत विभिन्न बीमारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को उचित परामर्श और निःशुल्क दवाएं वितरित कीं।

चिकित्सकों की टीम ने किया सैकड़ों मरीजों का इलाज

सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट की ओर से डॉ. आलोक तिवारी (कैंसर सर्जन), डॉ. सौरभ मिश्रा (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट एवं ब्लड कैंसर विशेषज्ञ), डॉ. इला तिवारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. अंजली जैन (गाइनी ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. साक्षी मिश्रा (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ. गौरव भंवर (ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन), डॉ. प्रतीक कुमार (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ. रोहित सिंह (यूरोलॉजिस्ट), डॉ. हर्षित मिश्रा (एमडी फिजिशियन), डॉ. त्रिपुरारी पांडेय (न्यूरो सर्जन) और डॉ. आनंद गुप्ता ने मरीजों की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी।

सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रीजनल मैनेजर अविनाश त्रिपाठी और एरिया मैनेजर प्रियव्रत पांडेय ने बताया कि इस शिविर में 279 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। मरीजों को न केवल विशेषज्ञ परामर्श दिया गया बल्कि उन्हें आवश्यक दवाएं भी मुफ्त में उपलब्ध कराई गईं।

शिविर के दौरान गीता जायसवाल, कृष्णपाल, भीम यादव, पवन पांडेय आदि ने मरीजों की जांच प्रक्रिया में सहयोग किया और दवाएं वितरित कीं। इस मौके पर स्थानीय लोग जैसे नेहा, रिंकू, छोटेलाल, चंद्रभान, और पुतूल देवी ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस शिविर ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान कर बड़ी राहत दी। स्थानीय निवासियों ने इस पहल के लिए आयोजकों और चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।

  • Related Posts

    खरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

    खरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास लोकायुक्त न्यूज कसया, कुशीनगर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कसया नगर पालिका परिषद…

    अनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश?

    अनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश? पहले अभियुक्त बनाया, फिर आरोप को दिया झूठा करार, अब कोर्ट मे सच बोलने की कही बात लोकायुक्त न्यूज…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!
    Click to listen highlighted text!