
कप्तानगंज तहसील परिसर में हुआ सुंदरकांड पाठ,जजमान की भूमिका में रहे एसडीएम
भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से गूंजा सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर
शिवाकांत पांडेय/लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। कप्तानगंज तहसील परिसर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर में मंगलवार को एक भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विनोद गुप्ता ने जजमान की भूमिका निभाते हुए विधिवत पूजन-अर्चन कराया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई, जिसके बाद स्थानीय गायक टीम ने सुंदरकांड का भक्तिमय पाठ किया। इस दौरान हनुमान चालीसा, संकटमोचन स्तोत्र, हनुमानाष्टक और बजरंग बाण का भी श्रद्धापूर्वक पाठ हुआ।
कार्यक्रम का समापन राम स्तुति और आरती के साथ हुआ, जिसके उपरांत प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में तहसील के अधिवक्ता संघ, नगर के सम्मानित जन, कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्ति में सराबोर दिखे। एसडीएम विनोद गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि, सुंदरकांड का पाठ न सिर्फ आध्यात्मिक शांति देता है, बल्कि यह आयोजन सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना को भी जाग्रत करता है। बाबा सिद्धेश्वर के स्थान पर हर वर्ष ऐसे आयोजन होते हैं जो जनमानस को भक्ति से जोड़ते हैं।