
कुशीनगर में सपा कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन,संत राजू दास की गिरफ्तारी की मांग
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर: समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पार्टी संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी करने वाले अयोध्या के हनुमानगढ़ी के संत राजू दास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सपा नेता संतोष यादव के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने सुबह 12 बजे रविंद्र नगर धूस विकास भवन से कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला और “संत राजू दास मुर्दाबाद” तथा “धरती पुत्र स्व. मुलायम सिंह अमर रहें” जैसे नारे लगाए। इसके बाद राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट प्रभारी को सौंपा।
ज्ञापन में सपा कार्यकर्ताओं ने संत राजू दास के बयान को निंदनीय बताते हुए कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल अपमानजनक है, बल्कि समाज को बांटने का प्रयास है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि संत राजू दास का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
सपा नेताओं ने राष्ट्रपति और राज्यपाल से मांग की कि संत राजू दास को गिरफ्तार किया जाए। सपा नेता संतोष यादव ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी वृहद आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
प्रदर्शन के दौरान सपा नेता जवाहर यादव, राम आशीष, विक्रम प्रसाद, संतोष प्रसाद, आदित्य कृष्णा, पंकज, ग्राम प्रधान शंभू यादव, ग्राम प्रधान नादह, और मारकंडे यादव समेत कई नेता मौजूद रहे।