
त्यौहारों में खलल डालने वालों पर होगी कठोर कारवाई: थाना अध्यक्ष
शांति और सौहार्द्र के संदेश के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
लोकायुक्त न्यूज
दुदही, कुशीनगर: होली और ईद जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना बरवापट्टी में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी महेंद्र राम प्रजापति ने की, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों और धर्मगुरुओं ने भाग लिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। विशेष रूप से इस वर्ष होली और जुम्मे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण समय-समन्वय पर चर्चा की गई, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
थाना प्रभारी महेंद्र राम प्रजापति ने कहा कि सभी समुदायों को आपसी सहयोग से त्यौहारों को उत्साहपूर्वक मनाना चाहिए और सौहार्द्र बनाए रखना चाहिए। इस अवसर पर पैगंबर अंसारी, मौलाना अब्दुल सुभान, मौलाना कमरूल होदा, बेचू प्रसाद समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे आपसी भाईचारे और एकता को बनाए रखते हुए सभी त्यौहारों को शांति और हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे।