
संभल में हुए दंगे की दुबारा जाँच की सूचना को एसपी ने किया ख़ारिज,क्या है सच्चाई आया बयान
लोकायुक्त न्यूज़
महत्वपूर्ण खबर उत्तर प्रदेश के संभल जिले से जुड़ी है,जहां 1978 में हुए दंगों की दोबारा जांच की खबरों को संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने खारिज कर दिया है। एसपी ने इस बात को “भ्रामक सूचना” करार दिया।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने जानकारी दी कि मा.श्रीश चंद्र शर्मा (सदस्य विधान परिषद) द्वारा एक पत्र दिया गया था, जिसके आधार पर शासन ने रूल नंबर 115 के तहत पुलिस से एक आख्या (रिपोर्ट) मांगी है। एसपी ने स्पष्ट किया कि यह केवल सूचना देने की प्रक्रिया है और इसमें किसी भी प्रकार की दोबारा जांच का आदेश शामिल नहीं है।
यह बयान उन खबरों के बाद आया है, जिसमें दंगों की दोबारा जांच की बात कही जा रही थी। एसपी ने इन खबरों को सिरे से नकारते हुए इसे भ्रामक करार दिया।
बाइट -: “शासन ने रूल नंबर 115 के तहत सिर्फ एक सूचना मांगी है। दोबारा जांच जैसी कोई बात नहीं है।”
कृष्ण कुमार विश्नोई-एसपी,संभल