
सपा नेता ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
पडरौना (कुशीनगर)। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र की जमीनी समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (लोहिया वाहिनी) मधुसूदन राय ने मंडलायुक्त गोरखपुर, जिलाधिकारी कुशीनगर व प्रमुख सचिव नगर विकास लखनऊ को संबोधित 13 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की बदहाल व्यवस्था, जर्जर सड़कों, बाढ़ की समस्याओं, विद्युत आपूर्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को चिन्हित कर त्वरित समाधान की मांग की है।
उन्होंने प्रमुख मांगों में तमकुहीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को समाजवादी शासन में स्वीकृत 100 शैय्या अस्पताल के रूप में निर्मित कराने, रामपुरिया बांध के पुनर्निर्माण, फुलवरिया संपर्क मार्ग के निर्माण, प्राथमिक विद्यालयों के पास आरसीसी पथ निर्माण, बाढ़ प्रभावित बस्तियों में राहत कार्य और आवास, शौचालय व पेंशन योजनाओं की सुविधाएं सुनिश्चित कराने की बात कही।
इसके अलावा उन्होंने सहजनवा की मुसहर बस्ती, रामपुर गोनहा में छठ घाट, बघौर में नाला निर्माण, तेजाब मठिया से तिवारी टोला तक विद्युत आपूर्ति की बहाली, तिलकपुर प्राथमिक विद्यालय भवन की मरम्मत, हरपुर पंचायत भवन को क्रियाशील बनाने, कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण, भूमिहीनों को आवासीय पट्टा देने और निस्फा, सदान, मिश्रौलिया, तुर्कहिया आदि बाढ़ग्रस्त गांवों में विशेष राहत अभियान चलाने की मांग की।