
सपा नेता जावेद इकबाल ने लगाई चौपाल, किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री जावेद इकबाल ने दुदही ब्लॉक के बरवा बभनौली गांव में चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों और किसानों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर किसानों के प्रति संवेदनहीनता और शासन की लचर नीतियों को लेकर कड़ा हमला बोला। श्री इकबाल ने कहा कि प्रदेश सरकार आज भी किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। खाद की गंभीर किल्लत, महंगाई की मार, बेरोजगारी और सिंचाई की अनियमितता जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं, जबकि प्रशासन मौन साधे बैठा है। उन्होंने कहा किसान देश और प्रदेश की रीढ़ हैं। यदि उन्हें खाद, बीज और सिंचाई जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो खेती किसानी का भविष्य अधर में रहेगा। इस मौके पर उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से आह्वान किया कि वे समाजवादी पार्टी को समर्थन दें ताकि प्रदेश में किसानों मजदूरों, नौजवानों और गरीबों की आवाज को मजबूत किया जा सके। श्री इकबाल ने विशेष रूप से कहा अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही प्रदेश का विकास संभव है। चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने भी अपनी परेशानियां बेबाकी से साझा की। प्रमुख समस्याओं में खाद की कमी, महंगाई, बेरोजगारी, सिंचाई की अनियमितता और विकास कार्यों की धीमी रफ्तार शामिल रही। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के ब्लॉक प्रभारी नियाजुद्दीन अंसारी, पप्पू सिंह, महेंद्र प्रसाद, अर्जुन मौर्या, मुमताज अली, मुस्तकीम अंसारी, मुंशी अंसारी, गया बाबू, मैनेजर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।