
बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए गोडरिया फीडर पर छटाई अभियान शुरू
लोकायुक्त न्यूज
दुदही (कुशीनगर): विद्युत उपकेंद्र दुदही से चलने वाले गोडरिया फीडर में पिछले चार दिनों से रात के समय फॉल्ट की समस्या बनी हुई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गोडरिया फीडर की 11000 वोल्ट लाइन से सटे पेड़ों की डालियां काटने का अभियान शुरू किया गया। विशेष रूप से चाफ, रायपट्टी, गोसाई पट्टी, बड़हरा क्षेत्रों में पेड़ों की डालियां विद्युत तारों के संपर्क में आने से बार-बार फॉल्ट हो रही थीं। इस समस्या को दूर करने के लिए जे० ई० सर्वेश दुबे के निर्देशन में कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि पेड़ों की छटाई का यह कार्यक्रम एक हफ्ते तक लगातार जारी रहेगा, ताकि क्षेत्रवासियों को निरंतर और बेहतर विद्युत आपूर्ति मिलती रहे। इस दौरान जर्जर जंपरों को भी बदलकर सुरक्षित विद्युत प्रसारण सुनिश्चित किया गया। अभियान में लाइनमैन की टीम में शैलेश यादव, बृज मोहन, प्रमोद, नेउर, रितेश, अनिल, कासिम, अवधेश आदि शामिल रहे।