
कुशीनगर में मोबाइल दुकान में आगजनी करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार
कुशीनगर। कुबेरस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में आगजनी की घटना के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 30 अप्रैल की रात करीब 2 बजे की है, जब कुबेरस्थान बाजार स्थित अशोका मार्ट मोबाइल रिपेयरिंग किंग नामक दुकान में आग लगा दी गई थी। इस घटना में दुकान का करीब सात लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
पीड़ित अवधेश चौहान निवासी बतरौली घुरखडवा थाना विशुनपुरा ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि पुष्कर मद्धेशिया, धनंजय गिरि, अनिल मद्धेशिया, रफिक अंसारी, सोनू मद्धेशिया और पवन चौरसिया (सभी निवासी कोहरवलिया व भंगड़ा पिपरासी, थाना कुबेरस्थान) ने मिलकर दुकान में आगजनी की।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि पीड़ित की दुकान उसकी व्यवहार कुशलता और किफायती सेवा के कारण काफी लोकप्रिय हो गई थी, जबकि पास में ही स्थित आरएम मोबाइल नामक दुकान, जो रफिक अंसारी की थी, सही ढंग से नहीं चल रही थी। इसी जलन के कारण रफिक ने अन्य आरोपियों को पैसे देकर आगजनी के लिए उकसाया और साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा संख्या 107/2025 धारा 326(G), 61(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर सभी छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपनिरीक्षक सागर कुमार, उपनिरीक्षक राम प्रवेश सिंह, हेड कांस्टेबल उमेश यादव, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार, कांस्टेबल सौरभ यादव और कांस्टेबल देवेंद्र यादव शामिल रहे।