Welcome to Lokayukt News   Click to listen highlighted text! Welcome to Lokayukt News
Latest Story
blankखरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यासblankअनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश?blankपडरौना उपकेंद्र से कल पांच घंटे रहेगी बिजली आपूर्ति बाधितblankकुशीनगर में 26 सितंबर को लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेलाblank950 कैप्सूल नशीली दवा के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक भी जब्तblankकल सुबह 9 बजे से 3 बजे तक दुदही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति रहेगी बन्दblankबेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए गोडरिया फीडर पर छटाई अभियान शुरूblankप्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासाblankराष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 140251 वादों का हुआ निस्तारणblankसपा नेता जावेद इकबाल ने लगाई चौपाल, किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा
S.I.B टीम और व्यापारियों के बीच तीखी नोंकझोंक, 63 लाख का माल किया गया सीज S.I.B टीम और व्यापारियों के बीच तीखी नोंकझोंक, 63 लाख का माल किया गया सीज एटा के जलेसर कस्बे में S.I.B टीम की छापामार कार्यवाही, व्यापारियों में हड़कंप लोकायुक्त न्यूज़ उत्तर प्रदेश में एटा जिले के जलेसर कस्बे में विशेष अनुसंधान शाखा (S.I.B) की टीम द्वारा की गई छापामार कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया। अलीगढ़ और एटा की टीम ने बड़ा बाजार और कला बाजार में व्यापारिक फर्मों पर छापे मारे। जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, सैकड़ों व्यापारी मौके पर इकट्ठा हो गए और टीम के अधिकारियों के साथ तीखी बहस होने लगी। https://youtu.be/aMCJhTjUU-Q?si=LkfxS7Rix-ZsBhoG व्यापारियों ने आरोप लगाया कि S.I.B टीम ने बिना नोटिस, वारंट और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी के घरों और दुकानों में प्रवेश किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें व्यापारी अधिकारियों से सर्च वारंट मांगते नजर आ रहे हैं। करीब दो घंटे तक चली बहस के बाद S.I.B टीम ने दो प्रमुख फर्मों—शिवेक मेटल और श्रीजी मेटल से क्रमशः 40 लाख और 23 लाख रुपए का पीतल का माल सीज कर दिया। अलीगढ़ S.I.B के असिस्टेंट कमिश्नर अभिषेक कुमार ने बताया कि कार्रवाई शिकायतों के आधार पर की गई थी। दोनों फर्मों पर उनके घोषित टैक्स टर्नओवर से अधिक टर्नओवर करने का आरोप है। अधिकारियों ने संबंधित माल के प्रपत्र पेश करने और टैक्स व पेनल्टी भरने के निर्देश दिए हैं। कार्रवाई के दौरान शिवकुमार सिंह (असिस्टेंट कमिश्नर, अलीगढ़), सुशील कुमार, राहुल गौतम, प्रिया गर्ग, महेंद्र प्रताप सिंह, अशोक पांडे, सुरेश शर्मा, और प्रशांत कुमारी (राज्य कर अधिकारी) उपस्थित थे। व्यापारी इस कार्रवाई को अनुचित और बिना उचित प्रक्रिया का पालन किए हुए बताया। उनका कहना है कि ऐसी कार्रवाई से व्यापारियों के अधिकारों का हनन होता है। S.I.B की इस कार्रवाई ने बाजार में चर्चा का माहौल बना दिया है। टैक्स चोरी के मामलों में सख्ती के साथ कार्यवाही को सही ठहराया गया है, लेकिन व्यापारियों की नाराजगी से यह मामला और गर्मा सकता है।   Click to listen highlighted text! S.I.B टीम और व्यापारियों के बीच तीखी नोंकझोंक, 63 लाख का माल किया गया सीज S.I.B टीम और व्यापारियों के बीच तीखी नोंकझोंक, 63 लाख का माल किया गया सीज एटा के जलेसर कस्बे में S.I.B टीम की छापामार कार्यवाही, व्यापारियों में हड़कंप लोकायुक्त न्यूज़ उत्तर प्रदेश में एटा जिले के जलेसर कस्बे में विशेष अनुसंधान शाखा (S.I.B) की टीम द्वारा की गई छापामार कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया। अलीगढ़ और एटा की टीम ने बड़ा बाजार और कला बाजार में व्यापारिक फर्मों पर छापे मारे। जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, सैकड़ों व्यापारी मौके पर इकट्ठा हो गए और टीम के अधिकारियों के साथ तीखी बहस होने लगी। https://youtu.be/aMCJhTjUU-Q?si=LkfxS7Rix-ZsBhoG व्यापारियों ने आरोप लगाया कि S.I.B टीम ने बिना नोटिस, वारंट और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी के घरों और दुकानों में प्रवेश किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें व्यापारी अधिकारियों से सर्च वारंट मांगते नजर आ रहे हैं। करीब दो घंटे तक चली बहस के बाद S.I.B टीम ने दो प्रमुख फर्मों—शिवेक मेटल और श्रीजी मेटल से क्रमशः 40 लाख और 23 लाख रुपए का पीतल का माल सीज कर दिया। अलीगढ़ S.I.B के असिस्टेंट कमिश्नर अभिषेक कुमार ने बताया कि कार्रवाई शिकायतों के आधार पर की गई थी। दोनों फर्मों पर उनके घोषित टैक्स टर्नओवर से अधिक टर्नओवर करने का आरोप है। अधिकारियों ने संबंधित माल के प्रपत्र पेश करने और टैक्स व पेनल्टी भरने के निर्देश दिए हैं। कार्रवाई के दौरान शिवकुमार सिंह (असिस्टेंट कमिश्नर, अलीगढ़), सुशील कुमार, राहुल गौतम, प्रिया गर्ग, महेंद्र प्रताप सिंह, अशोक पांडे, सुरेश शर्मा, और प्रशांत कुमारी (राज्य कर अधिकारी) उपस्थित थे। व्यापारी इस कार्रवाई को अनुचित और बिना उचित प्रक्रिया का पालन किए हुए बताया। उनका कहना है कि ऐसी कार्रवाई से व्यापारियों के अधिकारों का हनन होता है। S.I.B की इस कार्रवाई ने बाजार में चर्चा का माहौल बना दिया है। टैक्स चोरी के मामलों में सख्ती के साथ कार्यवाही को सही ठहराया गया है, लेकिन व्यापारियों की नाराजगी से यह मामला और गर्मा सकता है।

S.I.B टीम और व्यापारियों के बीच तीखी नोंकझोंक, 63 लाख का माल किया गया सीज

S.I.B टीम और व्यापारियों के बीच तीखी नोंकझोंक, 63 लाख का माल किया गया सीज

एटा के जलेसर कस्बे में S.I.B टीम की छापामार कार्यवाही, व्यापारियों में हड़कंप

लोकायुक्त न्यूज़
उत्तर प्रदेश में एटा जिले के जलेसर कस्बे में विशेष अनुसंधान शाखा (S.I.B) की टीम द्वारा की गई छापामार कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया। अलीगढ़ और एटा की टीम ने बड़ा बाजार और कला बाजार में व्यापारिक फर्मों पर छापे मारे। जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, सैकड़ों व्यापारी मौके पर इकट्ठा हो गए और टीम के अधिकारियों के साथ तीखी बहस होने लगी।

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि S.I.B टीम ने बिना नोटिस, वारंट और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी के घरों और दुकानों में प्रवेश किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें व्यापारी अधिकारियों से सर्च वारंट मांगते नजर आ रहे हैं। करीब दो घंटे तक चली बहस के बाद S.I.B टीम ने दो प्रमुख फर्मों—शिवेक मेटल और श्रीजी मेटल से क्रमशः 40 लाख और 23 लाख रुपए का पीतल का माल सीज कर दिया।

अलीगढ़ S.I.B के असिस्टेंट कमिश्नर अभिषेक कुमार ने बताया कि कार्रवाई शिकायतों के आधार पर की गई थी। दोनों फर्मों पर उनके घोषित टैक्स टर्नओवर से अधिक टर्नओवर करने का आरोप है। अधिकारियों ने संबंधित माल के प्रपत्र पेश करने और टैक्स व पेनल्टी भरने के निर्देश दिए हैं।

कार्रवाई के दौरान शिवकुमार सिंह (असिस्टेंट कमिश्नर, अलीगढ़), सुशील कुमार, राहुल गौतम, प्रिया गर्ग, महेंद्र प्रताप सिंह, अशोक पांडे, सुरेश शर्मा, और प्रशांत कुमारी (राज्य कर अधिकारी) उपस्थित थे।

व्यापारी इस कार्रवाई को अनुचित और बिना उचित प्रक्रिया का पालन किए हुए बताया। उनका कहना है कि ऐसी कार्रवाई से व्यापारियों के अधिकारों का हनन होता है।

S.I.B की इस कार्रवाई ने बाजार में चर्चा का माहौल बना दिया है। टैक्स चोरी के मामलों में सख्ती के साथ कार्यवाही को सही ठहराया गया है, लेकिन व्यापारियों की नाराजगी से यह मामला और गर्मा सकता है।

Related Posts

खरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

खरदर माता स्थान का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास लोकायुक्त न्यूज कसया, कुशीनगर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कसया नगर पालिका परिषद…

अनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश?

अनामिका के बदलते बयान: कानून से खिलवाड़ या दबाव की साज़िश? पहले अभियुक्त बनाया, फिर आरोप को दिया झूठा करार, अब कोर्ट मे सच बोलने की कही बात लोकायुक्त न्यूज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Click to listen highlighted text!